Elon Musk पर भड़के Twitter शेयरहोल्डर्स, भाव घटने पर किया केस, जानिए क्या है पूरा मामला

Elon Musk और ट्विटर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. कभी मस्क की वजह से ट्विटर का नुकसान तो कभी ट्विटर की वजह से मस्क का. अब एलॉन पर ट्विटर शेयरहोल्डर्स ने केस कर दिया है. केस की वजह मस्क का बार-बार ट्विटर पर दिया जा रहा बयान है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Elon Musk Elon Musk

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • Elon Musk पर हुआ केस
  • Twitter शेयरहोल्डर्स ने लगाया भाव घटाने का आरोप
  • डील पर डिस्काउंट के लिए मस्क ऐसा कर रहे हैं?

Twitter पर तकरार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने बोर्ड मेंबर से इस्तीफा दे दिया. वहीं दूसरी ओर शेयरहोल्डर्स ने एलॉन मस्क के खिलाफ केस किया है. शेयरहोल्डर्स का आरोप है कि Elon Musk ने ट्विटर की शेयर्स की कीमत जानबूझकर घटाई है.

इससे उन्हें 44 अरब डॉलर की डील के लिए बचने मौका मिल जाए या फिर वह ट्विटर डील की कीमत कम करा सकें. एलॉन मस्क पर आरोप लगाया गया है कि उन्हें ट्वीट कर इस डील पर संशय बनाया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के भाव में गिरावट आई है. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

बुधवार को शेयरहोल्डर्स की ओर से इस मामले को दर्ज कराया गया है. मस्क पर केस William Heresniak ने किया है. उन्होंने बताया है कि मस्क ने अप्रैल के अंत में ट्विटर डील को नेगोशिएट किया था. इस डील को सिर्फ शेयरहोल्डर्स और रेगुलेटर्स की मंजूरी चाहिए और इसके लिए 24 अक्टूबर तक का वक्त था.

दर्ज केस की मानें तो मस्क को पता था कि कुछ ट्विटर अकाउंट्स सॉफ्टवेयर से कंट्रोल होते हैं. इसके बारे में उन्होंने डील से पहले भी ट्वीट किए थे. इन सब के बाद भी उन्होंने ट्वीट्स किए और बयान दिए, जिसकी वजह से कंपनी के शेयर गिर गए.

बॉट्स पर भिड़ चुके हैं मस्क

पिछले हफ्ते एलॉन मस्क ने ट्वीट किया था कि ट्विटर डील तब तक होल्ड रहेगी, जब तक की उन्हें स्पैम अकाउंट्स के नंबर को लेकर प्रूफ नहीं मिल जाता.

Advertisement

इसके बाद मस्क और ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल के बीच बहस भी हुई थी. हालांकि, इसके बाद एलॉन मस्क ने कहा था कि जब तक पराग अग्रवाल यह प्रूफ नहीं कर देते कि ट्विटर पर सिर्फ 5 परसेंट बॉट्स या स्पैम अकाउंट हैं, तब तक यह डील होल्ड पर रहेगी. 

अप्रैल में शुरू हुई डील 

ट्विटर पर टकराव बॉट्स को लेकर ही बढ़ा है. एलॉन मस्क ने पिछले महीने यानी अप्रैल की शुरुआत में ट्विटर में 9.2 परसेंट स्टेक खरीदे थे, जिसके बाद कंपनी ने उन्हें बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया था. हालांकि, मस्क ने बोर्ड में शामिल होने ने इनकार कर दिया. बाद में उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर में डील की. इस डील के बाद से ही धीरे-धीरे ट्विटर पर टकराव बढ़ा. 

मई की शुरुआत में कंपनी की ओर से SEC को दी गई जानकारी में बताया गया कि प्लेटफॉर्म पर महज 5 परसेंट ही बॉट या स्पैम अकाउंट हैं. इसके बाद एलॉन मस्क ने कहा बॉट्स को लेकर ट्विटर पर निशाना साधा और डील को टेम्परेरी होल्ड कर दिया. मस्क और ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल के बीच हुई बहस के बाद मस्क ने डील को होल्ड कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement