Facebook का ये बड़ा फीचर Twitter में आ रहा है, हो रही है टेस्टिंग

Twitter एक नए फीचर पर काम कर रहा है. ये फीचर ट्वीट में दिया जा सकता है. ये दरअसल रिएक्शन फीचर होगा जिसमें अलग अलग इमोजी दिए जाएंगे.

Advertisement
Photo for representation Photo for representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST
  • Twitter पर आ सकता है फेसबुक जैसा रिएक्शन फीचर
  • स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है ये फीचर, हो रही है टेस्टिंग

क्या Twitter भी अब फेसबुक की राह चल पड़ा है? दरअसल माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो फेसबुक जैसा ही है. 

फेसबुक पर जिस तरह किसी पोस्ट पर इमोजी के साथ रिएक्ट करते हैं उसी तरह का फीचर ट्विटर भी लाने की तैयारी में दिख रहा है. हालांकि अभी के लिए ये सिर्फ आईडिया है और इसकी टेस्टिंग की जानी बाकी है. 

Advertisement

टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर पिछले महीने से ट्विटर इस फीचर को  लेकर यूजर्स के साथ सर्वे कर रहा है. ताकि ये समझ सके कि लोगों को ये कितना पसंद आने वाला है या लोग इसे ना पसंद करेंगे. 

टेक क्रंच द्वारा शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में इन रिएक्शन इमोजीज को देखा जा सकता है. इनमें लाफिंग फेस विद टियर्स, थिंकिंग फेस और क्राइंग फेस है. इसके अलावा एंग्री फेस, फायर इमोजी और शॉक्ड फेस इमोजी भी दिया गया है. 

गौरतलब है कि अभी किसी भी ट्वीट पर यूजर्स सिर्फ हार्ट रिएक्शन दे सकते हैं. यानी ट्वीट लाइक कर सकते हैं. ट्विटर पर ट्वीट लाइक के अलावा दूसरा रिएक्शन देना का ऑप्शन नहीं है. 

हालांकि कुछ समय पहले ही ट्विटर ने अपने DM यानी डायरेक्ट मैसेज में इमोजी के साथ रिएक्शन देने का ऑप्शन लाया है. किसी के मैसेज पर आप इमोजी के साथ रिएक्ट कर सकते हैं. 

Advertisement

द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी ट्विटर पर कॉन्वर्सेशन में लोगों को एक्स्प्रेस करने के लिए कंपनी अलग तरीके पर काम कर रीह है. 

हालांकि ट्विटर की तरफ से ये कहा गया है कि ये अभी शुरुआती स्टेज में है. इसलिए ये कहना मुश्किल है कि ये फीचर आएगा ही. कई बार टेस्टिंग फेज के बाद इसे कैंसिल भी कर दिया जाता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement