Elon Musk ने Parag Agrawal को Twitter से निकाला तो चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत, रिपोर्ट में खुलासा

Twitter CEO Parag Agrawal: ट्विटर का अधिकार एलॉन मस्क के पास जाने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि सीईओ पराग अग्रवाल की कंपनी से छुट्टी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो ट्विटर को उन्हें काफी पैसे देने होंगे. आइए जानते हैं इस स्थिति में पराग अग्रवाल को क्या मिल सकता है.

Advertisement
Elon Musk, Parag Agrawal Elon Musk, Parag Agrawal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • Elon Musk ने खरीद लिया है Twitter
  • पराग अग्रवाल की हो सकती है छुट्टी?
  • कंपनी को देने होंगे पराग अग्रवाल को करोड़ों रुपये

Elon Musk ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter को खरीद लिया है. यह डील 44 अरब डॉलर में हुई है और इसके साथ ही साल 2013 से पब्लिक चल रही कंपनी अब प्राइवेट हो जाएगी. ट्विटर के बिकने के साथ ही लोग कंपनी के मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल की विदाई की अटकलें लगा रहे हैं. हालांकि, ऐसा होगा या नहीं इसकी कोई ठोस जानकारी तो फिलहाल नहीं है. 

Advertisement

पराग अग्रवाल को क्या मिलेगा?

रिपोर्ट्स की मानें तो Twitter के CEO Parag Agrawal की अगर विदाई होती है, तो उन्हें 4.2 करोड़ डॉलर (लगभग 321.6 करोड़ रुपये) मिलेंगे. रिसर्च फर्म Equilar के मुताबिक, अगर मौजूदा सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी बिकने के 12 महीने के अंदर Twitter से निकाला जाता है, तो उन्हें लगभग 4.2 करोड़ डॉलर मिलेंगे. 

क्यों हो रही पराग की विदाई की चर्चा?

बता दें कि इस महीने की शुरुआत से ही एलॉन मस्क ट्विटर को खरीदने की कोशिश कर रहे थे. अप्रैल की शुरुआत में उन्होंने कंपनी के 9.2 परसेंट स्टेक खरीद थे और अब पूरी कंपनी उनकी हो रही है. 14 अप्रैल को सिक्योरिटी फाइलिंग में मस्क ने कहा था कि उन्हें Twitter के मौजूदा मैनेजमेंट में भरोसा नहीं है. 

इसके अलावा मस्क पिछले कुछ समय से लगातार ट्विटर की पॉलिसी को लेकर सवाल उठा रहे थे. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी के बिकने के बाद पराग अग्रवाल की छुट्टी हो सकती है.

Advertisement

ट्विटर ने साधी चुप्पी 

Equilar ने अपनी रिपोर्ट में पराग अग्रवाल की एक साल की बेस सैलरी और उनके इक्विटी अवॉर्ड्स के एक्सीलेरेटेड वेस्टिंग के आधार पर इस रकम का अनुमान लगाया है. Equilar के अनुमान पर ट्विटर के प्रतिनिधि के कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

बता दें कि पराग अग्रवाल को पिछले साल नवंबर में ही Twitter का सीईओ बनाया गया है. ट्विटर प्रॉक्सी के मुताबिक, साल 2021 के लिए उनका कुल कंपनसेशन 3.04 करोड़ डॉलर था, जिसमें ज्यादातर स्टॉक अवॉर्ड के रूप में मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement