Thomson ने भारतीय बाजार में अपने नए साउंडबार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने लेटेस्ट प्रोडक्ट्स को AlphaBeat सीरीज में लॉन्च किया है. इस सीरीज में कंपनी पहले भी कुछ साउंडबार्स को लॉन्च कर चुकी है. लेटेस्ट प्रोडक्ट्स में आपको पावरफुल आउटपुट मिलेगा, जो अफोर्डेबल प्राइस पर आते हैं.
कंपनी ने चार नए डिवाइसेस- AlphaBeat80, AlphaBeat120, AlphaBeat160 और AlphaBeat200 को लॉन्च किया है. इनमें आपको 80W से लेकर 200W तक का साउंड आउटपुट मिलेगा. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरे फीचर्स.
Thomson AlphaBeat सीरीज में कंपनी ने चार नए ऑप्शन को जोड़ा है. ब्रांड के 80W वाले साउंडबार की कीमत 2999 रुपये है. वहीं 120W वाले Thomson AlphaBeat120 की कीमत 3,999 रुपये है. 160W वाले वेरिएंट की कीमत 4999 रुपये है, जबकि 200W वाले वेरिएंट की कीमत 5999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Thomson AlphaBeat60 Review: कम बजट में टीवी देखने का मजा होगा दोगुना
इस पूरी सीरीज में 2.1 चैनल कॉन्फिग्रेशन मिलता है. ये डिवाइस एक अलग सब-वुफर के साथ आता है. इन्हें आप Thomson के टीवी के साथ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें 80W से 200W तक का साउंड आउटपुट मॉडल के आधार पर मिलता है. यानी आप कौन-सा मॉडल खरीदते हैं, उसके आधार पर आपको आउटपुट मिलेगा. कंपनी ने 80W से लेकर 200W तक का साउंड आउटपुट वाले वेरिएंट लॉन्च किए हैं.
कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें Bluetooth 5.3 मिलता है. इसके अलावा आपको HDMI ARC, ऑप्टिक्ल, USB और AUX का विकल्प मिलता है. ये डिवाइस अलग-अलग ऑडियो मोड्स- मूवी, म्यूजिक, न्यूज और 3D ऑप्शन के साथ आता है. इन डिवाइसेस में कंपनी ने Magic Sound+ का फीचर दिया है.
यह भी पढ़ें: Thomson ने लॉन्च किए दो साउंडबार, कम कीमत में मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस, Flipkart पर होगी सेल
इसकी वजह से आपको बेहतरीन सराउंड साउंड मिलता है. साथ ही ये डिवाइसेस SubWave Bass Engine के साथ आते हैं, जो लो-फ्रीक्वेंसी परफॉर्मेंस को एन्हांस करता है. इन डिवाइसेस को आप Flipkart से खरीद सकते हैं. ये 12 जुलाई से सेल पर आएंगे. ध्यान रहे कि Flipkart GOAT Sale 12 जुलाई से ही शुरू हो रही है.
aajtak.in