Thomson ने लॉन्च की नई TV रेंज, सस्ते में मिलेगा 40-inch का डिस्प्ले, 6,499 रुपये से शुरू है कीमत

Thomson Alpha Smart TV: स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Thomson ने नई रेंज लॉन्च की है. कंपनी ने 24-inch और 40-inch स्क्रीन साइज वाले दो स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं, जो आकर्षक कीमत पर आते हैं. इसकी कीमत 6,499 रुपये से शुरू है. ब्रांड ने सबसे सस्ता 40-inch स्क्रीन साइज वाला TV पेश किया है. आइए जानते हैं कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
Thomson TV  की नई रेंज हुई लॉन्च Thomson TV की नई रेंज हुई लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

Thomson ने स्मार्ट टीवी बाजार में एक नया ऑप्शन लॉन्च किया है, जो कम कीमत पर आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने अल्फा रेंज में दो नए टीवी लॉन्च किए हैं. इसमें आपको ना सिर्फ एक बड़ी स्क्रीन वाला टीवी मिलेगा, बल्कि आपको स्मार्ट फीचर्स भी मिलेंगे. कंपनी ने इन्हें अफोर्डेबल ऑप्शन के रूप में जोड़ा है. 

कम बजट में अगर आप एक स्मार्ट टीवी चाहते हैं, तो Thomson Alpha सीरीज को ट्राई कर सकते हैं. इसमें आपको छोटी स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी का ऑप्शन भी मिलता है. ब्रांड ने 24-inch और 40-inch स्क्रीन साइज में स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

Thomson Alpha TV की कीमत 

ब्रांड की Alpha सीरीज में आपको 24-inch, 32-inch और 40-inch स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलता है. कंपनी का सबसे सस्ता टीवी 24-inch स्क्रीन साइज के साथ 6,499 रुपये में आता है. वहीं 32-inch वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है. जबकि 40-inch स्क्रीन साइज वाला टीवी 13,499 रुपये में आता है. 

कंपनी ने स्मार्ट टीवी की नई रेंज के साथ कूलर की भी नई रेंज लॉन्च की है, जो 4999 रुपये की कीमत पर आते हैं. इसमें आपको पर्सनल, विंडो और डेजर्ट तीनों ऑप्शन मिलेंगे. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

टीवी के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सबसे छोटे वाले वेरिएंट में आपको 24-inch की स्क्रीन मिलती है. टीवी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर काम करता है. इसमें आपको दमदार प्रोसेसर दिया गया है. इस रेंज को आप Flipkart से खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर शुरू हो रही सेल का फायदा भी आपको मिलेगा. 

Advertisement

24-inch स्क्रीन साइज में आपको कम ही ऑप्शन मिलते हैं, जो स्मार्ट टीवी के हैं. टीवी में आपको बेजल-लेस डिजाइन मिलेगा. इसके अलावा Miracast, सराउंड सपोर्ट, बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. इसमें आपको 30W का साउंड आउटपुट मिलेगा. Thomson का ये टीवी 40-inch स्क्रीन साइज वाले सबसे सस्ते कुछ ऑप्शन्स में से एक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement