Bluetooth Calling के साथ सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च, दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत

TAGG Verve Connect स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें Bluetooth Calling का भी फीचर दिया गया है. इसकी कीमत 3,000 रुपये से कम रखी गई है.

Advertisement
Verve Connect Verve Connect

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • TAGG का लेटेस्ट स्मार्टवॉच Verve Connect
  • दिया गया कॉल करने का भी फीचर

लाइफस्टाइल इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड TAGG ने अपने नए डिवाइस को लॉन्च किया है. TAGG ने Verve Connect स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. इसमें 1.7-इंच की स्क्रीन और Bluetooth Calling जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. 

TAGG Verve Connect की कीमत

TAGG की नई स्मार्टवॉच Verve Connect को कल यानी 2 अप्रैल से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. इस स्मार्टवॉच की कीमत कंपनी ने लिमिटेड टाइम के लिए 2,799 रुपये रखी है. इस स्मार्टवॉच को Rose Gold, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Advertisement

TAGG Verve Connect के फीचर्स

Bluetooth Calling के साथ आने वाली इस स्मार्टवॉच में कई फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने कॉलिंग फीचर अफोर्डेबल कीमत पर दिया है. इसमें लगभग 100 कॉन्टैक्ट्स को स्टोर किया जा सकता है. यूजर एक स्वाइप में वॉच कॉलिंग से फोन-कॉलिंग में या स्वाइप कर सकते हैं. एक ही स्वाइप में फोन कॉलिंग से वॉच कॉलिंग में भी स्वाइप किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:- Noise की नई स्मार्टवॉच वॉयस कॉलिंग और दूसरे कई फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

इस स्मार्टवॉच में RTL8762C चिपसेट का यूज 128MB फ्लैश मेमोरी के साथ किया गया है. इसका रेज्योलूशन डिस्प्ले 280 PPI का है. इसमें हार्ट रेट मॉनिटर और Spo2 सेंसर्स भी दिए हैं. इस स्मार्टवॉच में 2.5mm AAC ड्राइवर दिया गया है. 

वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है. इसमें फिमेल हेल्थ ट्रेकिंग के लिए भी इन-बिल्ट फीचर दिया गया है. इसमें 1.7-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement

इसमें 150 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं. ये स्मार्टवॉच कस्टमाइजेशन के लिए मल्टीपल स्ट्रैप ऑप्शन के साथ आती है. इसमें 24-स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है 2 घंटे चार्ज पर इसे 5 से 6 दिन तक यूज किया जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement