शाहरुख खान के बेटे को जन्मदिन पर गिफ्ट मिली बाइक, 10Kmpl है माइलेज, जानिए कीमत

Polaris Phoenix 200 Price in India: शाहरुख खान के छोटे बेटे यानी अबराम खान एक बाइक पर बैठे दिख रहे हैं. इस बाइक को क्वाड बाइक कहते हैं और भारत में इसकी कीमत लाखों में है. आइए जानते हैं महज 10Kmpl के माइलेज वाली क्वाड बाइक की खास बातें.

Advertisement
Abram Khan Abram Khan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • Polaris Phoenix 200 को भारत में खरीद सकते हैं आप
  • क्वाड बाइक 10Kmpl का माइलेज देती है
  • इसमें 196CC का फोर-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है

बाइक राइडिंग और बाइक्स के शौकीन हैं, तो आप उनके बारे में जानकारी रखना भी पसंद करते होंगे. बाइक्स कई तरह की होती है और ऐसी ही एक क्वाड बाइक भी है. फिल्मों में आपने अक्सर बीच या फिर रेगिस्तान में क्वाड बाइक को देखा होगा. असल जिंदगी में इस तरह की गाड़ियां सड़कों पर नजर नहीं आती है.

हाल में गौरी खान के अपने छोटे बेटे अबराम खान का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं. 9 साल के अबराम जिस बाइक पर बैठे हैं, वह Polaris Youth Phoenix 200 है. आइए जानते हैं इस क्वाड बाइक की खास बातें. 

Advertisement

क्या है इसकी खासियत?

क्वाड बाइक टर्म बहुत से लोगों के लिए नया हो सकता है. चूंकि इस बाइक में चार पहिए होते हैं, इसलिए इन्हें क्वाड बाइक कहते हैं. अबराम खान जिस बाइक पर बैठे हैं, वह 196CC की क्षमता वाली है. इसका माइलेज 10 किलोमीटर प्रति लीटर है.

इसका इस्तेमाल आप ऑफ रोडिंग के लिए भी कर सकते हैं. इसमें आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है. बाइक में 4-स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो ऑटोमेटिक PVT ट्रांसमिशन के साथ आता है.

बाइक टू व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करती है. इसमें एयर कूलिंग का फीचर दिया गया है. सस्पेशन की बात करें तो बाइक में डुअल A-ARM फ्रंट और Swingarm रियर ऑप्शन दिया गया है. इसमें लॉक होने वाला हैंड लीवर मिलता है. 

कितनी है कीमत?

इसका इस्तेमाल ऑफरोडिंग के लिए होता है. इसमें लाइट, सेफ्टी फ्लैग, पैरेंट एडजस्ट स्पीड मिटर जैसे ऑप्शन मिलते हैं. इस बाइक को खासतौर पर बच्चों के लिए तैयार किया गया है. भारत में आप इस बाइक को खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 4.89 लाख रुपये नई दिल्ली एक्स शोरूम में है. इसका वजन 188 किलोग्राम है. इसमें आप 9.5 लीटर फ्यूल भर सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement