Sextortion Case in India: सेक्सटॉर्शन का नया मामला सामने आया है. इस बार एक रेलवे कर्मचारी को शिकार बनाया, जिसने आखिर में अपनी जान गंवा दी. यह कहानी फेसबुक से शुरू हुई और इसका अंत खुदकुशी पर हुआ. आइए इस मामले और इससे बचने के उपाय जानते हैं.
दरअसल, यह मामला फेसबुक से शुरू हुआ, जहां व्यक्ति के पास एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई. महिला का नाम फेसबुक पर कोमल शर्मा था. फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद उनकी चैटिंग और वीडियो कॉल होने लगी. यह जानकारी पुलिस गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) की दर्ज कंप्लेंट से मिली है.
जानकारी के मुताबिक, वीडियो कॉलिंग के दौरान कोई अश्लील एक्टिविटी हुई, जिसे महिला ने रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद महिला ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और आखिर में रेलवे कर्मचारी ने अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ेंः Sextortion: एक मिनट की कॉल और भरने पड़े 2.8 करोड़ ...
आरोपी महिला ने शुरुआत में 2 लाख रुपये की रकम मांगी, जिसे व्यक्ति ने किसी ना किसी तरह से इंतजाम करके महिला को ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद ब्लैकमेलिंग का सिलसिला रुका नहीं और रेलवे कर्मचारी प्रताड़ित होता रहा. इस दौरान कोमल के अलावा अन्य दो लोग भी कोमल का नाम लेकर उसे ब्लैकमेल करने लगे थे.
कोमल शर्मा अपने कुछ साथियों के साथ रेलवे कर्मचारी का धमकाने लगी. वीडियो को भी वायरल करने की धमकी देने लगे. इसके बाद रेलवे कर्मचारी इतना डिप्रेशन में आ गया और उसने खुदखुशी कर ली.
GRP ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें एक महिला शामिल है. तीनों के खिलाफ जांच जारी है और कई जगह छापेमारी भी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Sextortion में फंसा बुजुर्ग, शादी के चक्कर में लगा 60 लाख का झटका
सेक्सटोर्शन से बचाव के लिए जरूरी है कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर आंख बंद करके यकीन ना करें. जानते हैं Sextortion से बचने के कुछ उपाय.
केवल सेफ वेबसाइटों पर जाएं: जिन वेबसाइटों के यूआरएल से पहले लॉक बना होता है, उन साइट पर जाएं. लाल रंग से ताले के निशान कटे होने वाली वेबसाइट्स को ओपेन करना चाहिए.
फ्रेंड रिक्वेस्ट के दौरान रखें ध्यान : फेसबुक या अन्य प्लेटफॉर्म पर फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले एकबार उसकी जांच कर लें.
पर्सनल फोटो पोस्ट ना करें: सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो या वीडियो पोस्ट करने के दौरान ध्यान रखें कि पर्सनल या प्राइवेट स्पेस का उल्लंघन ना हो.
गलती जानकारी पर रिपोर्ट करें : सोशल मीडिया अकाउंट में किसी भी तरह की गलत जानकारी नजर आने पर उसकी तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए. यूजर्स चाहें तो अपनी प्रोफाइल को लॉक भी कर सकते हैं.
अनजान नंबर की वीडियो कॉल : अनजान नंबर से आने वाले वीडियो कॉल को उठाने से बचना चाहिए. साथ ही अनजान लोगों पर आंख बंद करके यकीन ना करें.
aajtak.in