Samsung को बड़ा झटका! 190GB डेटा को हैकर्स ने किया लीक, Galaxy स्मार्टफोन के सोर्स कोड्स भी शामिल

Samsung भी डेटा ब्रीच का शिकार हो गया है. हालांकि, सैमसंग ने कहा है कि किसी पर्सनल डेटा लीक नहीं हुई है. हैकर्स ने लीक डेटा को torrent पर उपलब्ध करवाया है.

Advertisement
Samsung Photo: Getty Samsung Photo: Getty

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST
  • लीक में Galaxy स्मार्टफोन्स के सोर्स कोड भी
  • कस्टमर्स का पर्सनल डेटा नहीं हुआ है लीक

Samsung Electronics Co. को बड़ा झटका लगा है. Samsung का इंटरनल डेटा एक्सपोज हो गया है. कंपनी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि लीक डेटा में Galaxy स्मार्टफोन्स के ऑपरेशन का सोर्स कोड भी शामिल है. 

Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस बारे में तब बयान जारी किया जब एक हैकिंग ग्रुप को लेकर दावा किया कि उसने सैमसंग डेटा का एक्सेस गेन कर लिया है. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि इस हैकर ग्रुप ने ही कुछ समय पहले Nvidia पर भी अटैक किया था.

Advertisement

कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि किसी और ब्रीच से बचने के लिए तैयारी कर ली गई है. कंपनी की ओर से ये भी जानकारी दी गई कि इससे कस्टमर्स का पर्सनल डेटा प्रभावित नहीं हुआ है. सैमसंग ने बताया कि सिक्योरिटी ब्रीच कंपनी के कुछ इंटरनल डेटा को लेकर हुआ था. 

सैमसंग के अनुसार इस सिक्योरिटी ब्रीच मे गैलेक्सी डिवाइस के ऑपरेशन से जुड़े कुछ सोर्स कोड भी थे. लेकिन, इसमें किसी कस्टमर्स या कर्मचारी का पर्सनल डेटा शामिल नहीं था. फिलहाल इससे हमारे बिजनेस या कस्टमर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

190GB है लीक फाइल का साइज

भाविष्य में ऐसी घटना ना घटे इसके लिए हमनें जरूरी कदम उठाएं हैं और हम कस्टमर्स को बिना किसी रुकावट के लगातार सेवा देते रहेंगे. रिपोर्ट में बताया गया है कि LAPSUS$ हैकर ग्रुप ने 190GB torrent file को अपने Telegram चैनल पर अपडेट किया था. 

Advertisement

हैकर ग्रुप ने ये भी दावा कि इस फाइल में सैमसंग का कंफिडेंशियल सोर्स कोड शामिल है जो कंपनी की डिवाइस सिक्योरिटी सिस्टम को एक्सपोज करते हैं. इस लिस्ट में दिए गए आइटम्स में सैमसंग स्मार्टफोन बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन और बूटलोडर सोर्स का अल्गोरिदम है जिससे कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम कंट्रोल को बायपास किया जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement