Samsung Odyssey OLED G6: आ गया दुनिया का पहला 500Hz OLED गेमिंग मॉनिटर, Samsung ने इतनी रखी है कीमत

Samsung Odyssey OLED G6 लॉन्च हो गया है, जिसको लेकर दावा किया है कि ये दुनिया का पहला 500Hz OLED Gaming Monitor है. इसकी मदद से यूजर्स को बेहतर विजुअल इफेक्ट्स और गेमिंग के लिहाज से अच्छा रिस्पोंस टाइम मिलता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Samsung Odyssey OLED G6 Samsung Odyssey OLED G6

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

Samsung ने एक बड़ा ऐलान करते हुए दुनिया का पहला ऐसा OLED गेमिंग मॉनिटर को लॉन्च किया है, जिसमें 500Hz Refresh Rate मिलती है. Samsung के इस गेमिंग मॉनिटर का नाम Odyssey OLED G6 है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Samsung Odyssey OLED G6 गेमिंग मॉनिटर का साइज असल में  27-inch QHD (2560×1440) है. इस गेमिंग मॉनिटर में यूजर्स को अल्ट्रा स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस और फास्ट रिस्पोंस टाइम मिलता है.

Advertisement

Samsung Odyssey OLED G6 की कीमत 

Samsung Odyssey OLED G6 की कीमत 1,488 अमेरिकी डॉलर रखी है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं तो यह करीब 1,27,112 रुपये होगी. आने वाले दिनों में यह सिंगापुर, थाइलेंड, वियतनाम और मलेशिया समेत कई देशों में उपलब्ध होगा. 

यह भी पढ़ें: भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में गिरावट, Vivo ने मारी बाजी, Xiaomi इस पॉजिशन पर पहुंचा

Odyssey OLED G6 से मिलेगा नेक्स्ट लेवल गेमिंग एक्सपीरियंस 

Odyssey OLED G6, दुनिया का पहला 500Hz OLED गेमिंग मॉनिटर है. इसकी मदद से गेमिंग परफोर्मेंस को बेहतर बनाया जा सकता है. इसकी मदद से गेमिंग में बेहतर विजुअल इफेक्ट्स मिलेंगे. 

Odyssey OLED G6 में मिलेगा QHD रेजोल्युशन

Odyssey OLED G6 के साथ QHD (2560×1440)  रेजोल्युशन मिलता है. इस पैनल में यूजर्स को 0.03ms gray-to-gray रिस्पोंस टाइम मिलता है. इसके अंदर NVIDIA G-SYNC और AMD FreeSync Premium Pro दोनों का सपोर्ट मिलता है. 

Advertisement

Samsung Odyssey OLED G6 में बेहतर विजुअल इफेक्ट्स 

Odyssey OLED G6  के अंदर Samsung का QD-OLED पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जिसके अंदर OLED contrast के साथ क्वांटम डॉट कलर रिप्रोडक्शन का यूज होगा, जिसकी मदद से बेहतर विजुअल इफेक्ट्स मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ने किया सेल का ऐलान, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

बैक साइड पर मिलेगी Core Lighting+

Samsung Odyssey OLED G6 में मेटल फ्रेम के साथ बैक साइड पर Core Lighting+ का यूज किया जाता है, जो ऑनस्क्रीन कंटेंट के साथ सिंक करता है. इसमें बेहद ही स्लिम बेजेल का इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें DisplayPort 1.4 पोर्ट दिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement