8 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा Redmi Smart Band, जानें फ़ीचर्स

Redmi Smart Band एक बजट फ़िटनेस बैंड होगा. इसमें हार्ट रेट सेंसर के साथ कई तरह की ऐक्टिविटीज के लिए पहले से ही सेट फ़ीचर्स दिए जाएंगे.

Advertisement
Redmi Smartband Redmi Smartband

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • Redmi Smart Band को बारत में 1500 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है.
  • इस बैंड में हार्ट रेट सेंसर के साथ ऐक्टिविटी ट्रैकिंग फ़ीचर्स दिए गए हैं.
  • Redmi Smart Band को चीन में अप्रैल में ही लॉन्च किया गया था.

Xiaomi भारत में अपना नया फ़िटनेस बैंड लॉन्च करने की तैयारी में है. 8 सितंबर को कंपनी भारत में Redmi Smart Band लॉन्च करेगी. कंपनी ने एक ट्वीट किया है जिसमें इसके बारे में जानकारी दी गई है.

हालांकि कंपनी द्वारा किए गए ट्वीट में ये नहीं लिखा है कि ये Redmi Band का नया वेरिएंट होगा या पुराना. क्योंकि चीन में कंपनी ने अप्रैल में ही Redmi Band लॉन्च किया था.

Advertisement

8 सितंबर को दोपहर 12 बजे से इसे कंपनी लॉन्च करेगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये Mi Band से अलग होगा और उससे सस्ता भी हो सकता है. क्योंकि Redmi को कंपनी ने बजट सेग्मेंट के प्रोडक्ट्स लॉन्च के लिए भारत में स्टैब्लिश किया है.

Redmi Smart Band के फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें पांच स्पोर्ट्स मोड़ दिए जाएंगे. इसके साथ ही इसमें ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं.

रेडमी के इस फ़िटनेस बैंड में 1.08 इंच की कलर डिस्प्ले दी जा सकती है. कंपनी ने इस बैंड लॉन्च के लिए एक पेज तैयार किया है जहां Whats Your Score लिखा है.

ये बैंड फ़िटनेस बेस्ड ही होगा और इसकी क़ीमत 1,500 रुपये के अंदर हो सकती है. चीन की बात करें तो वहां कंपनी ने अप्रैल में Redmi Band लॉन्च किया था और वहां इसकी क़ीमत CNY 99 (लगभग 1,100 रुपये) है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement