Xiaomi भारत में नई लॉन्चिंग करने जा रहा है, जो Redmi Note 13 Pro+ 5G का स्पेशल एडिशन होगा. इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि 30 अप्रैल को भारत में नए एडिशन से पर्दा उठेगा. इस एडिशन का नाम Redmi Note 13 Pro+ 5G World Champions Edition होगा.
कंपनी ने इस एडिशन को Argentine Football Association (AFA) पार्टनरशिप के तहत तैयार किया है. कंपनी ने पोस्ट शेयर करके एक इमेज भी शेयर की है, जिसमें स्मार्टफोन का बैक पैनल दिखाया है. इस टीजर में ब्लू और गोल्डन कलर से तैयार किया गया डिजाइन दिखाया है. साथ ही बैक पैनल पर मौजूद कैमरा मॉड्यूल और LED फ्लैश लाइट को शोकेश किया है.
X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) के प्रोफाइल पर Redmi ने अपकमिंग एडिशन का पोस्टर लगाया है. हालांकि इस अपकमिंग एडिशन में डिजाइन के अलावा स्पेशिफिकेशन में बदलाव होगा या नहीं, उसके बारे में ऑफिशियल कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया रोबोट वैक्यूम क्लीनर, स्टीमर और सस्ता Redmi Buds 5A, इतनी है कीमत
Redmi Note 13 Pro+ को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था. इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स और कैमरा सेटअप दिया है. यह मोबाइल फोन 120Hz curved AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 7200 Ultra चिपसेट का इस्तेमाल किया है.
यह भी पढ़ें: iQOO Anniversary Sale: सस्ते में खरीद सकते हैं 5G स्मार्टफोन्स, नवरात्रि पर शुरू हुई बंपर सेल
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा है, जो कई बेहतरीन पिक्चर क्लिक करने में मदद करता है. इसमें 120W का फास्ट चार्जर दिया है. Redmi के इस स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग दी गई है, जो इसे स्प्लैश प्रूफ और डस्ट प्रूफ बनाती है.
aajtak.in