Redmi Note 11 4G जल्द भारत में हो सकता है लॉन्च, जानिए फीचर्स

Redmi Note 11 4G: चीन में इस स्मार्टफोन को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. कंपनी अब इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि इसे लेकर कंपनी ने कुछ ऑफिशियल नहीं कहा है और न ही इसका टीजर आया है.

Advertisement
Redmi Note 11 सीरीज Redmi Note 11 सीरीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • Redmi Note 11 4G जल्द भारत आ सकता है
  • Redmi Note 11 4G में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने हाल ही में भारत में Redmi Note 11T लॉन्च किया है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी भारत में Redmi Note 11 4G जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. 

चीन में Redmi Note 11 4G को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. Redmi Note 11 4G का वही वेरिएंट भारत में लॉन्च किया जाएगा जो चीन में लॉन्च किया गया था. 

Advertisement

Redmi Note 11 4G में MediaTek Helio G88 चिपसेट दिया जाएगा. 91mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक Redmi Note 11 4G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. 

लॉन्च डेट फिलहाल क्लियर नहीं है. Redmi Note 11 4G को भारत में तीन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया जाएगा. इनमे  4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज, 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, जबकि टॉप वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज का ऑप्शन होगा. 

Redmi Note 11 4G के चीनी वेरिएंट में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. 90Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट है. 

Redmi Note 11 4G में MediaTek Helio G88 चिपसेट दिया गया है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट है. प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Advertisement

Redmi Note 11 4G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, जीपीएस और ब्लूटूथ सपोर्ट मिलता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement