Realme GT 7 सीरीज लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बैटरी और 120W की चार्जिंग, इतनी है कीमत

Realme GT 7 Price in India: रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है, जो फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने Realme GT 7 सीरीज को लॉन्च किया है. ब्रांड ने इस सीरीज में 7000mAh की बैटरी दी है, जो 120W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
Realme GT 7 और Realme GT 7T भारत में लॉन्च Realme GT 7 और Realme GT 7T भारत में लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

Realme GT 7 सीरीज भारत में आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गई है. कंपनी ने इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स- Realme GT 7, Realme GT 7 Dream Edition और Realme GT 7T को लॉन्च किया है. ये ब्रांड के प्रीमियम स्मार्टफोन्स हैं, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. 

इन हैंडसेट्स को हाईलेवल परफॉर्मेंस के साथ गेमिंग और AI कैपेबिलिटी पर फोकस करके तैयार किया गया है. फोन 7000mAh की बैटरी, 120W की चार्जिंग, AMOLED डिस्प्ले और Android 15 के साथ आता है. आइए जानते हैं इस सीरीज की खास बातें. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Realme GT 7 की कीमत 39,999 रुपये है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. ये फोन दो कलर ऑप्शन- IceSense Black और IceSense Blue में आता है. Realme GT 7 Dream Edition को कंपनी ने 16GB RAM + 512GB स्टोरेज में लॉन्च किया है, जो 49,999 रुपये में आता है. 

यह भी पढ़ें: Realme की नई सेल, 4 हजार रुपये तक का मिलेगा डिस्काउंट, इन फोन पर मिल रहा ऑफर

वहीं Realme GT 7T की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है, जो 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की है. ये फोन तीन कलर- IceSense Blue, IceSense Black और IceSense Yellow में आता है. Realme GT 7 और GT 7T को आप ऐमेजॉन और Realme की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इसकी प्री-बुकिंग 30 मई से शुरू होगी. वहीं Realme GT 7 Dream Edition को 13 जून से खरीद पाएंगे. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Realme GT 7 में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें Android 15 बेस्ड Realme UI 6 मिलता है. फोन में 50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.

यह भी पढ़ें: Realme GT कॉन्सेप्ट फोन से उठा पर्दा, 10000mAh की बैटरी के साथ मिलेगी 320W की चार्जिंग

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है. Realme GT 7 Dream Edition में भी आपको ये ही फीचर्स मिलते हैं. इसमें आपको 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलेगा. साथ ही कस्टम आइकॉन, वॉलपेपर और Aston Martin Amarco F1 Team Edition का वॉटर मार्क मिलेगा. 

Realme GT 7T में कंपनी ने 6.80-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 8400 Max प्रोसेसर मिलता है. फोन 50MP + 8MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन 7000mAh की बैटरी और 120W की चार्जिंग के साथ आता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement