Realme 15 सीरीज भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Realme 15 और Realme 15 Pro को लॉन्च करेगी, जो दमदार फीचर्स के साथ आएंगे. ये हैंडसेट 24 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. इस बार संभव है कि कंपनी Pro+ वेरिएंट को लॉन्च नहीं करेगी.
ब्रांड ने कुछ फीचर्स को भी कन्फर्म कर दिया है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा. बता दें कि Realme 14 Pro में ब्रांड ने MediaTek Dimensity 7300 दिया था. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास हो सकता है.
Snapdragon 7 Gen 4 की बात करें, तो कंपनी ने इसे मई में ही लॉन्च किया है. ये प्रोसेसर दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है. कंपनी की मानें, तो Realme 15 Pro ने AnTuTu बेंचमार्क पर 11 लाख पॉइंट्स स्कोर किया है. अगर पुराने वर्जन यानी Realme 14 Pro की बात करें, तो उस फोन का स्कोर 7,36,200 पॉइंट्स था.
यह भी पढ़ें: Realme NARZO 80 Lite 5G भारत में लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी, 32MP का कैमरा, ये है कीमत
Realme 15 Pro में नया GT Boost 3.0 फीचर मिलेगा. इसमें 120 fps पर गेम प्ले मिलेगा. स्मार्टफोन AI Gaming Coach 2.0 और AI Ultra टच कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आएगा. इस फोन को आप तीन कलर ऑप्शन फ्लोइंग सिल्वर, वेलवेट ग्रीन और सिल्क पर्पल में खरीद सकते हैं.
स्मार्टफोन का डिजाइन भी कंपनी ने टीज कर दिया है, जो ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. फोन का बैक पैनल सामने आ चुका है. वहीं फ्रंट में कंपनी फ्लैट एज दे सकती है. स्मार्टफोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलेंगे. ये हैंडसेट चार कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Realme C73 5G भारत में लॉन्च, इसमें है 6000mAh की बैटरी, 32MP कैमरा, ये है कीमत
रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इसे 8GB RAM + 128GB स्टोरेज, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज में लॉन्च कर सकती है. ये हैंडसेट 25 हजार रुपये के बजट में लॉन्च हो सकता है. फोन की आधिकारिक कीमत का खुलासा 24 जुलाई को होगा.
aajtak.in