Meta AI Glass को टक्कर देगा भारतीय ब्रांड, लॉन्च करने वाला है AI स्मार्ट ग्लास

देसी स्टार्टअप QWR अपना AI स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्ट ग्लास का नाम Humbl होगा, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. भारत में इसका सीधा मुकाबला Ray-Ban Meta AI Smart ग्लास से होगा. Humbl ग्लास में आपको AI असिस्टेंट मिलेगा, जो वीडियो रिकॉर्डिंग, लाइव ट्रांसलेशन समेत कई फीचर्स ऑफर करेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
QWR  जल्द ही अपना AI Smart Glass Humbl लॉन्च करेगी. (Photo: QWR) QWR जल्द ही अपना AI Smart Glass Humbl लॉन्च करेगी. (Photo: QWR)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

भारतीय डीप-टेक स्टार्टअप Question What's Real (QWR) ने अपना नया प्रोडक्ट Humbl लॉन्च करने वाला है. ये एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड स्मार्ट ग्लास है, जिसका सीधा मुकाबला Meta AI Glasses से होगा. बड़ी बात ये है कि इस प्रोडक्ट को एक भारतीय स्मार्टअप ने इंट्रोड्यूस किया है. 

स्टार्टअप का कहना है कि ये किसी भारतीय कंपनी का पहला AI स्मार्ट ग्लास है, जो Ray-Ban Meta AI Glasses जैसे ही फीचर्स ऑफर करता है. इसमें AI असिस्टेंट मिलता है, जो वीडियो रिकॉर्ड करने से लेकर, कन्वर्सेशन समरी, म्यूजिक प्ले, नेविगेशन और दूसरे काम कर सकता है. 

Advertisement

कंपनी के मुताबिक Humbl के स्मार्ट ग्लासेस में Qualcomm AR1 चिपसेट दिया गया है. इसे क्वॉल्कॉम ने स्पेशली नेक्स्ट जेनेरेशन स्मार्ट ग्लासेस के लिए तैयार किया है. इस चिपसेट में थर्ड जेनेरेशन हेक्साकोर न्यूरल प्रोसेसिंग युनिट दिया गया है. इससे ऑन डिवाइस फास्ट AI प्रोसेसिंग होती है. खास बात ये है कि ये SLM यानी स्मॉल लैंग्वेज मॉडल का भी सपोर्ट मिलता है. 

कब होगा लॉन्च?

कंपनी अपने AI ग्लासेस को इस महीन के आखिर में लॉन्च कर सकती है और इसकी शिपिंग साल के अंत में शुरू होगी. डीप-टेक स्टार्टअप ने अपनी रिलीज में बताया है कि Humbl का फोकस यूटिलिटी और कंटेक्सुअल अवेयरनेस पर है. कंपनी ने डिवाइस के बारे में फिलहाल ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की है. 

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने लॉन्च किया 'स्मार्ट चश्मा', Meta AI Glasses को देगा टक्कर

Advertisement

इसके फीचर्स और डिजाइन के आधार पर अंदाजा गया जा सकता है कि ये Ray-Ban Meta AI ग्लास जैसा ही होगा. इसे आप सिंपल ग्लास की तरह पहन सकते हैं. इसका असली काम AI असिस्टेंट के एक्टिवेट होने के साथ शुरू होता है. आप Hey Humbl बोलकर इस डिवाइस को एक्टिवेट कर सकते हैं. 

मिलेंगे खास फीचर्स?

एक्टिव होने के बाद ये पॉइंट ऑफ व्यू वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. आपको सिर्फ वॉयस कमांड देना होगा. इसके अलावा ये मीटिंग्स और कन्वर्सेशन को समराइज कर सकता है, रिमाइंडर सेट कर सकता है. AI असिस्टेंट आपको रियल टाइम ट्रांसलेशन भी ऑफर करता है. 

यह भी पढ़ें: Meta AI देगा वॉर्निंग, Chatbot से पूछे गए सवाल अब नहीं होंगे पब्लिक

कंपनी का कहना है कि AI असिस्टेंट वॉयस और वीडियो फॉर्मेट में मिलने वाले डेटा को कलेक्ट और प्रॉसेस करेगा. वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए इसमें कैमरा दिया गया है. हालांकि, इसकी कीमत कितनी होगी, कंपनी ने ये नहीं बताया है. डिवाइस इस महीने के अंत में लॉन्च हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement