POCO M8 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, कम बजट में दमदार कैमरे और बैटरी वाला फोन

शाओमी का सब-ब्रांड POCO भारतीय बाजार में अपना नया फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी 8 जनवरी को अपनी M-सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च कर रही है. ये डिवाइस 50MP के प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. हैंडसेट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
POCO M8 5G भारत में 8 जनवरी को लॉन्च होगा. (Photo: Flipkart) POCO M8 5G भारत में 8 जनवरी को लॉन्च होगा. (Photo: Flipkart)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

POCO M8 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म हो रही है. ये फोन अगले महीने भारत में लॉन्च होगा. Xiaomi के दोनों सब ब्रांड्स अगले हफ्ते अपने फोन्स लॉन्च कर रहे हैं. जहां Redmi अपने पॉपुलर नोट सीरीज में Note 15 को लेकर आ रहा है. वहीं POCO M8 भी अगले महीने 8 तारीख को लॉन्च होगा. 

इस फोन को कंपनी पिछले कुछ वक्त से टीज कर रही है. ये फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला AI कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर इस फोन की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें. 

Advertisement

कब लॉन्च होगा ये फोन? 

POCO M8 5G को कंपनी 8 जनवरी को लॉन्च करेगी. ये फोन 12 बजे लॉन्च होगा. स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसकी माइक्रो साइट जारी कर दी है. इसके प्रमोशनल वीडियोज भी सामने आए हैं, जिसमें ये हैंडसेड डुअल टोन में नजर आ रहा है. 

यह भी पढ़ें: POCO C85 5G भारत में लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी और बहुत कुछ, इतनी है कीमत

इस फोन की थिकनेस 7.35mm होगी और ये डिवाइस 178 ग्राम का होगा. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला AI कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन का रियर पैनल स्कॉयर शेप्ड कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा. इसमें दो कैमरा मिलेंगे. 

कितनी होगी कीमत और क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

रिपोर्ट्स की मानें, तो POCO M8 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए Redmi Note 15 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है. भारत में Redmi Note 15 5G को कंपनी 6 जनवरी को लॉन्च करेगी, जो चीनी वेरिएंट से अलग होगा. POCO M8 5G में 6.77-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 7550mAh बैटरी के साथ POCO फोन भारत में लॉन्च, मोबाइल से लैपटॉप भी होगा चार्ज

फोन 3200 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दिया गया है. हैंडसेट Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा. इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगा. हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. इसमें 5520mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement