POCO का पहला 5G स्मार्टफोन भारत में इस दिन हो रहा है लॉन्च

POCO M3 Pro 5G भारत में लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है. ये स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.

Advertisement
POCO M3 Pro Teaser POCO M3 Pro Teaser

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST
  • POCO M3 Pro में 5G दिया जाएगा और इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा.
  • इस स्मार्टफोन का टीजर जारी कर दिया गया है.

POCO भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है और ये स्मार्टफोन Flipkart पर मिलेगा. 

POCO M3 Pro को कंपन 8 जून को भारत में लॉन्च कर रही है. इस स्मार्टफोन को पिछले महीने ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था. यानी इस फोन में क्या होगा इस बात की जानकारी है. 

Advertisement

POCO M3 Pro दरअसल Redmi Note 10 5G का रीब्रांड वर्जन होगा. ये Xiaomi का ही सब ब्रांड है, इसलिए ये कंपनियां इस तरह से काम करती रहती हैं. फिलहाल दावे के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन ज्यादा उम्मीद इसी बात की है. 

POCO M3 Pro के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टोफोन में MediaTek Dimensity 700 चिपसेट लगाया गया है. यहां 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी मिलता है और इस फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की है. ये एलसीडी पैनल ही है. 

POCO M3 Pro में Android 11 बेस्ड कंपनी का कस्टम मोबाइल ओएस MIUI 12 दिया गया है. इस फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा. 

POCO M3 Pro में दिए गए कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग लेंस है, जबकि तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Advertisement

POCO M3 Pro की कीमत की बात करें तो ये ग्लोबल मार्केट में 129 यूरो (लगभग 16,000) रुपये से शुरू होता है. भारत में इस फोन को कंपनी 15,000 रुपये तक रखना चाहेगी. क्योंकि मार्केट में अब मिड रेंज 5G स्मार्टफोन्स लाने की रेस लग चुकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement