iPhone 13 सीरीज का मार्केट इस तरह से खराब कर देगा Google Pixel 6

Pixel 6 सीरीज और iPhone 13 सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. अभी तक दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में जितनी जानकारियां सामने आई हैं उससे ये साफ है कि इस बार Pixel 6 लेटेस्ट आईफोन का मार्केट खराब कर देगा.

Advertisement
Pixel 6 Pixel 6

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • डिजाइन के मामले में iPhone 13 सीरीज पर भारी पड़ेगा Pixel 6
  • Pixel 6 सीरीज के साथ iPhone 13 से बेहतर कैमरे की उम्मीद

ऐपल ने अपने खास इवेंट का ऐलान कर दिया है. 14 सितंबर को ऑनलाइन इवेंट होगा जिसमें कंपनी iPhone 13 सीरीज लॉन्च करेगी. ऐपल के बाद गूगल भी अक्टूबर तक अपना फ्लैगशिप Pixel 6 लॉन्च कर देगा. 

अभी हमारे पास iPhone 13 सीरीज की लीक्ड तस्वीरें, जबकि गूगल ने Pixel 6 सीरीज की ऑफिशियल तस्वीरें पहले ही जारी कर दी हैं. गूगल ने Pixel 6 में दिए जाने वाले कुछ दिलचस्प फीचर्स के बारे में भी बताया है. 

Advertisement

ऐपल फैंस को शायद इस बार iPhone 13 के डिजाइन में कुछ बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. तस्वीरें लीक हो चुकी हैं और उन्हें देख कर ऐसा लगता है कि कंपनी ने डिजाइन पर ज्यादा काम नहीं किया है. तो डिजाइन में निश्चित तौर पर ऐपल फैंस को निराशा मिलेगा. 

iPhone के लिए लोगों में क्रेज की कमी, बोरिंग डिजाइन... 

पिछले कुछ सालों से iPhone को लेकर पहले जैसे क्रेज देखने को नहीं मिलता है. वजह ये है कि अब iPhone में कुछ ऐसा नहीं मिलता है जो दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं है. चूंकि iPhone काफी महंगे होते हैं, ऐसे में यूजर एक्स्पेक्ट करता है कि इतने पैसे दे कर iPhone खरीदें तो इसमें कुछ ऐसा हो जो दूसरे स्मार्टफोन्स में न मिले. 

यहां तक की iPhone 11 और iPhone 12 के लुक में ज्यादा डिफरेंस भी नहीं है. बैक साइड से फर्क करना मुश्किल है. ऐसे में अगर iPhone 13 के साथ भी कंपनी ने डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं किया तो ये कंपनी पर भारी पड़ सकता है. पिछले साल से अब कंपनी ने चार्जर देना भी बंद कर दिया है. 

Advertisement

Pixel 6 के साथ गूगल ने बोरिंग डिजाइन को कहा अलविदा...

दूसरी तरफ गूगल ने Pixel 6 के साथ डिजाइन में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव किया है. इससे पहले तक गूगल बोरिंग डिजाइन के साथ Pixel स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रहा था, लेकिन इस बार देखने में ये शानदार लग रहा है और पिक्स्ल फैंस इससे काफी उत्साहित भी हैं. 

हार्डवेयर का जहां तक सवाल है तो हर साल ऐपल अपने आईफोन लॉन्च इवेंट में कहता है कि 'ये अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है'. ये लाइन एक बार फिर से इस इवेंट में टिम कुक के मुह से सुनेंगे ही. बेहतरीन प्रोसेसर मिलेगा और फोन बेहद फास्ट होगा. 

लेकिन क्या iPhone 12 फास्ट नहीं है? अगर आप iPhone 11 या iPhone 12 यूज करते हैं तो क्या आपको ऐसा लगता है कि फोन को और फास्ट होने की जरूरत है?  या फिर आप  ये सोचते हैं कि नए डिजाइन के साथ iPhone लॉन्च हो और इसमें ऐसे फीचर्स दिए जाएं जो दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं मिलते हैं. खैर ये आपकी च्वाइस है. 

पहली बार गूगल Pixel में अपना चिपसेट देगा...

ऐपल काफी पहले से iPhone में अपना चिपसेट लगाता है. लेकिन गूगल बार Pixel 6 सीरीज के साथ अपना खुद का टेंसर चिपसेट यूज करने वाला है. जाहिर सी बात है ये कंपनी का पहला मोबाइल चिपसेट है तो गूगल इसे iPhone 13 से फास्ट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. 

Advertisement

बात करते हैं कि iPhone 13 में दिए जाने वाले कैमरा सिस्टम की. इस बार भी iPhone 13 सीरीज के टॉप मॉडल में तीन रियर  कैमरे मिलेंगे. गूगल आम तौर पर एक ही कैमरे देता है, लेकिन इस बार पहला मौका होगा जब Pixel 6 के सात तीन रियर  कैमरे दिए जाएंगे. ये टॉप मॉडल में मिलेगा. 

Pixel का कैमरा पहले भी हिट, इस बार पिक्सल में ज्यादा कैमरे... 

Pixel स्मार्टफोन्स को फोटॉग्रफी के लिए शानदार माना जाता है. जब एक रियर कैमरा दे कर गूगल ने दुनिया भर में लोगों को फोटॉग्रफी से इंप्रेस कर लिया है तो अब तीन कैमरे के साथ गूगल क्या करने वाला है ये बिल्कुल जाहिर है. 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होने की खबर है. 

इससे ये निकल कर आता है कि iPhone 13 को न सिर्फ डिजाइन में बल्कि कैमरा डिपार्टमेंट में भी Pixel 6 कड़ी टक्कर देने वाला है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑग्मेंटेड रियलिटी को लेकर iPhone 13 सीरीज में कई फीचर्स मिलेंगे. 

ऑग्मेंटेड रियलिटी और AI को लेकर गूगल के बड़े वादे...

गूगल ने भी वादा किया है कि Pixel 6 के साथ ऑग्मेंटेड रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस रखा जाएगा. Pixel स्मार्टफोन्स में कंपनी टॉप नॉच सॉफ्टवेयर एक्स्पीरिएंस देती है और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. 

Advertisement

दूसरी तरफ पिछले दो सालों से ऐपल अपने iOS में एंड्रॉयड के फीचर्स कॉपी कर रहा है. नया फीचर विजेट्स हैं जिन्हें कंपनी ने एंड्रॉयड से एक तरह से कॉपी किया है. इसके अलावा कुछ नए फीचर्स iOS के नए वर्जन में दिए गए हैं, लेकिन इनमें से कोई भी ग्राउंड ब्रेकिंग नहीं हैं. 

Pixel 6 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा और कंपनी ओलेड डिस्प्ले यूज करेगी. इसी तरह iPhone 13 Pro में भी 120Hz रिफ्रेश का सपोर्ट मिलने वाला है. इस मामले में दोनों स्मार्टफोन्स एक जैसे ही रहने वाले हैं. 

कीमत की बात करें तो iPhone 13 सीरीज की कीमतें Pixel 6 सीरीज से थोड़ी ज्यादा होंगी. लेकिन iPhone 13 के टॉप मॉडल की कीमत Pixel 6 के टॉप मॉडल से कहीं ज्यादा रहने वाली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement