Oppo Watch Free भारत में लॉन्च, आपके खर्राटे को भी करेगी मॉनिटर, कीमत बजट में

Oppo Watch Free India Launch: चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने भारत में Oppo Reno 7, Oppo Reno 7 Pro के साथ Oppo Watch Free भी लॉन्च किया है.

Advertisement
Oppo Watch Free Oppo Watch Free

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • Oppo Watch Free भारत में लॉन्च
  • Oppo Watch Free में AMOLED डिस्प्ले

Oppo ने भारत में Oppo Samrt Watch Free लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro 5G के साथ ही लॉन्च किया है. 

कंपनी ने दावा किया है कि Oppo Watch Free 14 दिन की बैटरी बैकअप देगी. इसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है. बता दें कि ये स्मार्ट वॉच चीन में पिछले साल लॉन्च की गई थी. 

Advertisement

Oppo Watch Free की कीमत 5,999 रुपये है और इसे ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. हालांकि इसकी बिक्री कब होगी फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है. लेकिन इसकी बिक्री जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें -  Oppo Reno 7 और Reno 7 Pro 5G कई खूबियों के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स 

Oppo Watch Free फीचर्स और स्पेसिपिकेशन्स 

Oppo Watch Free में 1.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये 2.5D कर्व्ड है और इस वॉच में Bluetooth v5.0 का सपोर्ट मिलता है. इस स्मार्ट वॉच को Android     और iOS के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. 

Oppo Watch Free में हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन यानी SpO2 जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा यहां 100 स्पोर्ट्स ट्रैकिंग मोड्स भी दिए गए हैं. इनमें क्रिकेट, बैडमिंटन सहित दूसरे स्पोर्ट्स शामिल हैं. 

Advertisement

Oppo Watch Free स्मार्टवॉच में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर के तहत स्लीप मॉनिटरिंग के अलावा स्नोरिंग मॉनिटर भी दिया गया है. यानी आपको ये भी पता चलेगा कि आप सोने के दौरान कितना खर्राटा भरते हैं.

Oppo Watch Free वॉटर प्रूफ है और इस स्मार्टवॉच में 230mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि ये 14 दिन का बैटरी बैकअप देगा. स्मार्ट वॉच के लिहाज से ये बैटरी बैकअप काफी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement