Oppo Reno 7 Leak: लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स लीक, 4 फरवरी को होगा लॉन्च

Oppo Reno 7 Price Leak: लॉन्च से पहले Oppo के अगले प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है. चीन में ये स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. भारत में अब अगले महीने इसे पेश किया जाएगा.

Advertisement
Oppo Reno 7 Series Oppo Reno 7 Series

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • Oppo Reno 7 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन्स आ सकते हैं
  • Oppo Reno 7 का सस्ता मॉडल होगा Reno 7 SE

Oppo Reno 7 सीरीज भारत में अगले महीने लॉन्च हो रही है. इस सीरीज के तहत कंपनी कम से कम दो स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. हालांकि इस दौरान तीन स्मार्टफोन्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं. 

Oppo Reno 7 5G भी इनमे से एक होगा. इस स्मार्टफोन की कीमत लीक हुई है. हालांकि Oppo Reo 7 Pro की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है. इन स्मार्टफोन्स को 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement

PassionGeekz की एक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno 7 5G की कीमत 31,490 रुपये हो सकती है. इस कीमत पर 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है इस स्मार्टफोन का कलर वेरिएंट कौन सा होगा.

Oppo Reno 7E को भारत में Reno 7 के नाम से लॉन्च किए जाने की खबर है. लीक से ये भी पता चला है कि Oppo Reno 7 की कीमत Reno 6 सीरीज की लॉन्च प्राइस से ज्यादा होगी. 

Reno 7 SE के चाइना वेरिएंट में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 256GB की स्टोरेज है और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. 

Oppo Reno 7 में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है

Advertisement

Oppo Reno 7 SE में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX581 प्रोसेसर दिया गया है जो प्राइमरी है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है, जबकि 2 मेगापिक्सल का बोके कैमरा दिया गया है.

Reno 7 SE में Android 11 बेस्ड Color OS दिया जाएगा. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट कैमरा  दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement