चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus अगले हफ्ते अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 9 सीरीज लॉन्च करने वाला है. 23 मार्च को कंपनी का वर्चुअल लॉन्च इवेंट है. इस दौरान कंपनी OnePlus 9 सीरीज के साथ ही स्मार्ट वॉच सेग्मेंट में भी एंट्री करने को तैयार है.
हालांकि OnePlus ने हाल ही में फिटनेस बैंड लॉन्च किया है और वेयरलेबल मार्केट में आ चुकी है. OnePlus के नए स्मार्ट वॉच से जुड़ी खबरें आ रही थीं. कुछ लीक्स हैं और कुछ रिपोर्ट्स भी थे. लेकिन अब कंपनी ने इसे कन्फर्म कर दिया है. टीजर जारी किया जा चुका है.
कंपनी ने कहा है कि OnePlus Watch का डिजाइन काफी अलग होगा जो इसे क्राउड से अलग करेगा. कंपनी ने हर ऐस्पेक्ट का ध्यान रखा है.
OnePlus ने एक प्रेस रीलिज में कहा है कि OnePlus Watch की कनेक्टिविटी स्मार्टफोन्स, ऑडियो, स्मार्ट वेयर डिवाइस और स्मार्ट टीवी के साथ होगी. हर डिवाइस को स्मार्टली कंट्रोल किया जा सकेगा.
OnePlus के मुताबिक ये वॉच ज्यादा महंगी नहीं होगी. कंपनी ने कहा है कि अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट पर कस्टमर्स को बेस्ट एक्स्पीरिएंस दिलाया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक इसमें हार्ट रेट सेंसर, वर्क आउट डिटेक्शन, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर और जीपीएस जैसे फीचर्स इस स्मार्ट वॉच में दिए जाएंगे. अलग अलग मोड्स होंगे जिनके हिसाब से वॉच फेस सेलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि इसमें ECG होगा या नहीं ये साफ नहीं है.
रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Watch में Warp Charge टेक दिया जाएगा जिससे ये घड़ी तेजी से चार्ज होगी. ये भी बताया जा रहा है कि 20 मिनट में चार्ज करके इसे हफ्ते भर तक चलाया जा सकेगा. अगर ऐसा हुआ तो ये दिलचस्प होगा. क्योंकि आम तौर पर स्मार्ट वॉच की बैटरी जल्दी ड्रेन होती है.
OnePlus वॉच के बारे में काफी पहले कंपनी की तरफ से कहा गया था कि कंपनी ऐसी वॉच लाना चाहती है जो कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहतरीन हो. यानी सॉफ्टवेयर फ्रंट पर कई नई चीजें देखने को मिल सकती हैं.
स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी के साथ स्मार्ट वॉच की कनेक्टिविटी फीचर का ऑप्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी इसे दो वेरिएंट में पेश कर सकती है. एक वेरिएंट में ई सिम सपोर्ट होगा जबकि दूसरा नॉन सेल्यूलर वर्जन होगा. फिलहाल इस वॉच के बारे में कंपनी की तरफ से नहीं बताया गया है.
OnePlus के स्मार्ट वॉच में OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी और इसके साथ ही यहां हर तरह के नोटिफिकेशन्स मिलेंगे. ये वॉच वॉटर प्रूफ होगी और इसके साथ कंपनी कस्टमाइज्ड स्ट्रैप भी पेश कर सकती है.
कीमत क्या होगी, वेरिएंट कितने होंगे, कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये वॉच काम करेगी, आने वाले समय में पता चलेगा. 23 मार्च को लॉन्च इवेंट है और इसी दिन इस वॉच के बारे में ये भी पता चलेगा कि मार्केट में कौन सी कैटिगरी के स्मार्ट वॉच से इसकी टक्कर होनी है.
aajtak.in