OnePlus का बड़ा ऐलान! नए फोन्स में मिलेगी ये खास सुविधा, ज्यादा दिनों तक कर पाएंगे यूज

OnePlus Android Update: वनप्लस ने अगले साल से लॉन्च होने वाले फोन्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने बताया है कि साल 2023 से वनप्लस के नए स्मार्टफोन्स में चार मेजर एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा. वहीं इन फोन्स को पहले ज्यादा सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे. ऐसे में कंज्यूमर्स लंबे वक्त तक अपने फोन्स को यूज कर सकेंगे.

Advertisement
OnePlus के नए फोन्स में मिलेगा ज्यादा एंड्रॉयड अपडेट OnePlus के नए फोन्स में मिलेगा ज्यादा एंड्रॉयड अपडेट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

OnePlus ने सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने बताया है कि साल 2023 से लॉन्च होने वाले उसके नए स्मार्टफोन्स में अब 4 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. इन स्मार्टफोन्स को चार साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा. जबकि 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये अच्छी बात है.

हालांकि, कंपनी ने ये साफ नहीं किया है कि ये सॉफ्टवेयर अपडेट प्रोग्राम किन स्मार्टफोन्स के लिए होगा. क्या किसी स्पेसिफिक सीरीज को 4 साल तक अपडेट्स मिलेंगे. या फिर ब्रांड के सभी स्मार्टफोन्स को चार साल तक एंड्रॉयड अपडेट्स मिलते रहेंगे. वनप्लस ने स्पोकपर्सन ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

किन फोन्स को मिलेगा अपडेट नहीं है साफ

संभवतः कंपनी अपने फ्लैगशिप डिवाइसेस को ही चार साल तक अपडेट प्रोवाइड करे. फिलहाल वनप्लस अपने स्मार्टफोन्स के साथ तीन साल का अपडेट प्रोवाइड करता है. तीन साल का अपडेट ब्रांड के फ्लगैशिप नंबर सीरीज के साथ मिलता है. वहीं दो साल का अपग्रेड नॉर्ड ब्रांडिंग वाले डिवाइसेस को मिलता है. इन फोन्स को तीन साल सिक्योरिटी अपडेट दिया जाता है. 

Starting from 2023, we’ll be offering four generations of OxygenOS and five years of security updates on selected devices.

— Pete Lau (@PeteLau) December 1, 2022

एंड्रॉयड मार्केट में सैमसंग सबसे ज्यादा एंड्रॉयड अपडेट्स प्रोवाइड करता है. कंपनी ने इस साल फरवरी में ऐलान किया था कि उसके फ्लैगशिप डिवाइसेस को चार एंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगे. वहीं ब्रांड का मिड रेंज फोन Samsung Galaxy A53 भी इतने ही एंड्रॉयड अपडेट्स के साथ लॉन्च हुआ है. 

Advertisement

Google Pixel फोन्स में कितने मिलते हैं अपडेट्स

गूगल अपने फोन्स को 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स और तीन मेजर एंड्रॉयड ओएस अपडेट्स प्रोवाइड करता है. वहीं मिड रेंज बजट वाले Pixel 6a को भी पांच साल तक का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. एंड्रॉयड सेगमेंट में फिलहाल कंपनी ज्यादा दिनों तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स प्रोवाइड नहीं करती है. 

पिछले कुछ वक्त में डिमांड को देखते हुए स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र्स ने ठोस कदम जरूर उठाए हैं. मगर अभी भी कई ऐसे ब्रांड्स हैं, जो अपने स्मार्टफोन्स को सिर्फ दो साल तक ही अपडेट्स प्रोवाइड करते हैं. यहां तक की ब्रांड्स अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को भी दो एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स प्रदान करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement