OnePlus Pad Lite लॉन्च, 11-inch का डिस्प्ले और 9340mAh बैटरी, इतनी है कीमत

OnePlus Pad Lite Price in India: वनप्लस ने अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. कंपनी का लेटेस्ट प्रोडक्ट अफोर्डेबल प्राइस पर आता है. इसमें आपको Wi-Fi और LTE दोनों का ही ऑप्शन मिलता है. इस डिवाइस को आप दो कॉन्फिग्रेशन में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
OnePlus Tab Lite भारत में दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. (फोटो- OnePlus) OnePlus Tab Lite भारत में दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. (फोटो- OnePlus)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

OnePlus Pad Lite भारत में लॉन्च हो गया है. ये ब्रांड का अफोर्डेबल लैपटॉप है, जो 9,340mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग के साथ आता है. इसमें आपको Wi-Fi और LTE दोनों का विकल्प मिलेगा. ब्रांड का लेटेस्ट टैबलेट MediaTek Helio G100 प्रोसेसर के साथ आता है.

इसमें आपको 8GB RAM और 11-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है. टैबलेट में क्वाड स्पीकर यूनिट दी गई है. ऑप्टिक्स की बात करें, तो ये टैबलेट 5MP के फ्रंट और रियर कैमरा के साथ आता है.

Advertisement

वनप्लस पैड लाइट 20 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है. यानी कंपनी ने अफोर्डेबल प्राइस पॉइंट को टार्गेट किया है. ब्रांड ने टैबलेट मार्केट में खुद को मजबूत करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी खास बातें.

OnePlus Pad Lite की कीमत और उपलब्धता

ब्रांड ने इस डिवाइस को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. OnePlus Pad Lite के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. वहीं 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाला Wi-Fi + 4G LTE ऑप्शन 17,999 रुपये में लॉन्च हुआ है. इस पर 2000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 1000 रुपये का स्पेशल लॉन्च ऑफर मिलेगा.

यह भी पढ़ें: OnePlus Buds 4 Review: शोर-शराबे में भी शांति से सुन सकेंगे म्यूजिक, क्या कीमत को जस्टिफाई करता है ये बड्स

Advertisement

इस टैबलेट को आप Aero Blue शेड में खरीद सकते हैं. OnePlus Pad Lite को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर के साथ ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और दूसरे स्टोर से खरीद सकते हैं. ये डिवाइस 1 अगस्त से सेल पर उपलब्ध होगा.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

OnePlus Pad Lite में 11-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. टैबलेट में 500 Nits की ब्राइटनेस मिलेगी. डिवाइस MediaTek Helio G100 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. डिवाइस Android 15 पर बेस्ड OxygenOS 15.0.1 पर काम करता है.

यह भी पढ़ें: OnePlus 13S Review: क्यों लोग इसे iPhone से कर रहे कंपेयर? 

इसमें 5MP का फ्रंट और 5MP का रियर कैमरा मिलता है. टैबलेट में क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें Wi-Fi, 4G LTE, Bluetooth 5.4 और USB Type-C पोर्ट मिलेगा. डिवाइस को पावर देने के लिए 9,340mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसका वजन 530 ग्राम है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement