OnePlus ने अपने कॉम्पैक्ट फोन के साथ लेटेस्ट टैबलेट को भी लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने OnePlus Pad 3 को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये डिवाइस शुरुआत में यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में उपलब्ध होगा. भारत में इसकी सेल और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है.
कंपनी का कहना है कि उनका नया टैबलेट परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर फीचर के मामले में इंप्रूव हुआ है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, AI फीचर्स और लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
ये हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है. डिवाइस दो कॉन्फिग्रेशन- 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज में आता है. इसमें ग्राफीन का इस्तेमाल वैपर चैंबर कूलिंग के लिए किया गया है. डिवाइस 12,140mAh की बैटरी के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s खरीदें या iPhone 16e? कौन सा रहेगा बेहतर
टैबलेट को चार्ज करने के लिए 80W की SuperVOOC चार्जिंग मिलती है. कंपनी का कहना है कि 10 मिनट में टैबलेट 18 फीसदी चार्ज हो जाता है. इसमें 13.2-inch का डिस्प्ले मिलता है. OnePlus Pad 3 में 8 स्पीकर दिए गए हैं, जिसमें चार वूफर और चार ट्वीटर हैं. इसे आप स्टॉर्म ब्लू और फ्रोस्टेट सिल्वर कलर में खरीद सकते हैं. इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
OnePlus Pad 3 के साथ कंपनी ने वनप्लस पैड कीबोर्ड भी पेश किया है. इसमें AI के इस्तेमाल के लिए अलग से बटन दी गई है. ये कीबोर्ड NFC सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने OnePlus Stylo 2 को भी लॉन्च किया है. साथ ही ट्राई-फोल्डिंग केस भी वनप्लस ने लॉन्च किया है.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s भारत में लॉन्च, इतने रुपये है कीमत, दमदार फीचर्स के साथ आया फोन
ये डिवाइस आने वाले दिनों में भारत में उलपब्ध होगा. कंपनी ने अभी इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है. इस डिवाइस को कंपनी 50 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है.
aajtak.in