OnePlus भारत में ला रहा है 2 नए स्मार्टफोन, इस दिन होगी लॉन्चिंग

OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE 5 का टीजर सामने आ गया है, जिसमें कंफर्म हो गया है कि ये हैंडसेट भारत में 8 जुलाई को लॉन्च होगा. Amazon India पर डेडिकेटेड पेज तैयार किया है जहां OnePlus Nord 5 और CE 5 का टीजर जारी किया है. इन दोनों हैंडसेट में कई अच्छे स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
OnePlus Nord 5 और Nord CE5 (Photo: Amazon India) OnePlus Nord 5 और Nord CE5 (Photo: Amazon India)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

OnePlus अपनी नेक्स्ट जेनेरेशन Nord सीरीज के स्मार्टफोन को भारत में ला रही है. ऑफिशियल लॉन्च डेट से पहले Amazon India पर एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया गया है. इस पेज पर बताया है कि भारत में 8 जुलाई को OnePlus Nord 5 और Nord CE5 को लॉन्च किया जाएगा. दोनों हैंडसेट की इमेज  लिस्टेड है. 

OnePlus India ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. इस वीडियो में अपकमिंग हैंडसेट OnePlus Nord 5 की जानकारी दी गई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि भारत में लॉन्च होने वाला OnePlus Nord 5 का हैंडसेट, चीन में लॉन्च हो चुके  OnePlus Ace 5 Ultra की रिब्रांडेड वर्जन होगा. 

Advertisement

OnePlus ने जारी किया टीजर, लिखा कमिंग सून

OnePlus ने अपने पोस्ट में बताया है कि OnePlus Nord 5 सीरीज कमिंग सून. OnePlus India के पोस्ट में कंपनी ने 8 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कंपनी ने Elite Performance का जिक्र किया है. दरअसल,  Qualcomm का Snapdragon 8 Elite फ्लैगशिप प्रोसेसर है, जो कई प्रीमियम हैंडसेट में यूज किया जा चुका है. आने वाले दिनों में इस अपकमिंग हैंडसेट को लेकर और भी डिटेल्स का खुलासा किया जाएगा. 

OnePlus का पोस्ट 

दो फोन होंगे लॉन्च  

OnePlus ने टीजर में OnePlus Nord 5 Series शब्द का यूज किया है और इस बार कंपनी दो हैंडसेट को लॉन्च करेगी. इनके नाम OnePlus Nord 5 और Nord CE5 होंगे. 

OnePlus Ace 5 Ultra में MediaTek चिपसेट 

OnePlus Ace 5 Ultra में MediaTek Dimensity 9400 Plus चिपसेट का यूज किया गया है, जबकि भारत में लॉन्च होने वाले OnePlus Nord 5 में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर का यूज किया जाएगा, हालांकि कौन सा प्रोसेसर होगा, उसकी जानकारी नहीं दी है कि बस Elite नाम का यूज किया है. OnePlus Nord 4 में  Snapdragon 7 Plus Gen 3 प्रोसेसर का यूज किया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement