OnePlus का बड़ा ऐलान, अब घर बैठे स्मार्टफोन ठीक करा पाएंगे यूजर्स, नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

OnePlus ने भारत में डोरस्टेप पिकअप और ड्रॉप सर्विस को लॉन्च कर दिया है. इस सर्विस के तहत कंपनी आपके घर आकर स्मार्टफोन को सर्विस के लिए ले जाएगी और उसे ठीक करके वापस घर दे जाएगी. यानी आप सर्विस सेंटर जाए बिना भी अपने फोन को ठीक करा सकते हैं. ये सर्विस फ्री है. आइए जानते हैं वनप्लस ने क्या कुछ कहा है.

Advertisement
OnePlus 13 OnePlus 13

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

OnePlus ने अपने कस्टमर सर्विस का भारत में विस्तार का ऐलान किया है. कंपनी ने Doorstep पिकअप और ड्रॉप सर्विस का ऐलान किया है, जो 19 हजार से ज्यादा पिनकोड पर उपलब्ध होगी. वनप्लस के इस कदम से कस्टमर एक्सपीरियंस बेहतर होगा. खासकर टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में. 

इस सर्विस के तहत कंपनी फ्री पिकअप और ड्रॉप सर्विस डिवाइसेस के लिए देगी. इसकी मदद से कस्टमर्स बिना घर से बाहर गए भी सपोर्ट हासिल कर पाएंगे. यानी आप अपने घर में रहते हुए वनप्लस के डिवाइस को फ्री में सर्विस के लिए भेज सकते हैं और रिपेयर होने के बाद फोन आपके घर पर भी आ जाएगा. 

Advertisement

स्टारलाइट प्रोजेक्ट का है हिस्सा

इसके लिए OnePlus ने एक मल्टी चैनल कस्टमर सपोर्ट सिस्टम तैयार किया है. ये सिस्टम कॉल सेंटर्स के जरिए कस्टमर्स को डायरेक्ट असिस्ट करेगा. कंज्यूमर्स के पास रियल टाइम लाइव चैट, वेरिफाइड वॉट्सऐप सपोर्ट और ईमेल बेस्ड सर्विस चैनल का विकल्प भी होगा. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 13S Review: क्यों लोग इसे iPhone से कर रहे कंपेयर? 

ये सर्विस एन्हांसमेंट कंपनी के प्रोजेक्ट स्टारलाइट का हिस्सा है, जिसका कंपनी ने 2024 की चौथी तिमाही में ऐलान किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी यूजर्स फीडबैक और कम्युनिटी ड्रिवन इंप्रूवमेंट्स पर फोकस करेगी. प्रोजेक्ट स्टारलाइट के तहत कंपनी 6000 करोड़ रुपये का निवेश तीन साल में करेगी. 

फ्री डिवाइस चेकअप कैंप चला रहा वनप्लस

कंपनी का फोकस सर्विस नेटवर्क को भारतीय यूजर्स के लिए बेहतर करने पर होगा. डोरस्टेप सर्विस के अतिरिक्त कंपनी ने देशभर में वनप्लस सर्विस कैंप का आयोजन किया है. इस कैंप्स 20 जून से 30 जून 2025 के बीच अलग-अलग जगहों पर लगाए जाएंगे जिसमें वनप्लस डिवाइसेस को फ्री में चेक किया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: OnePlus Bullets Wireless Z3 भारत में लॉन्च, 36 घंटे की बैटरी लाइफ, बस इतनी है कीमत

इन कैंप्स में कंज्यूमर्स फ्री में सॉफ्टवेयर अपडेट्स करा सकते हैं. जिन यूजर्स के फोन की वारंटी खत्म हो गई है, वो भी फ्री सर्विस चेकअप का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा कुछ पार्ट्स की सर्विस पर भी कंपनी कोई चार्ज नहीं ले रही है. वनप्लस ने कहा है कि उनका फोकस अपने सर्विस नेटवर्क को और बेहतर करने का है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement