OnePlus Buds Pro वायरलेस इयरबड्स भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

OnePlus Buds Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये प्रीमियम इयरबड्स हैं और इसमें ANC सहित कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
OnePlus Buds Pro OnePlus Buds Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • OnePlus Buds Pro प्रीमियम सेग्मेंट के इयरबड्स हैं.
  • OnePlus Buds Pro में 11mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं.

OnePlus ने भारत में अपने प्रीमियम इयरबड्स OnePlus Buds Pro लॉन्च कर दिए हैं. इस वायरलेस इयरबड्स की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 26 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. 

OnePlus Buds Pro को वन प्लस की वेबसाइट सहित कंपनी के स्टोर और ऐमेजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है. इसे दो कलर वेरिएंट्स - व्हाइट और मैट ब्लैक में लॉन्च किया गया है. 

Advertisement

OnePlus Buds Pro में ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का फीचर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें एडवांस्ड ऐडेप्टिव नॉयज कैंसिलेशन सपोर्ट है जो नॉयज को 40db तक कम कर सकता है. 

OnePlus Buds Pro में  कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. ANC के अलावा इसमें लो लेटेंसी LHDC ऑडियो कोडेक किया गया है. गौरतलब  है इन इयरब्ड्स को कंपनी ने पहले ही ग्लोबल लॉन्च किया था और अब इसे भारत लाया जा रहा है. 

OnePlus Buds Pro के एक इयरबड का वजन 4.35 ग्राम है. चार्जिंग केस की बात करें तो ये 52 ग्राम का है इयरबड्स में तीन माइक्स दिए गए हैं जिससे वॉयस की क्वॉलिटी बेहतर होगी और एंबिएंट नॉयज न के बराबर होंगे. 

OnePlus Buds Pro में 11nm के ड्राइवर्स यूज किए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये ANC ऑन करके भी पांच घंटे का बैकअप देंगे. ज्यादा बैटरी बैकअप चाहिए तो एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन ऑफ करना होगा. इसके बाद 7 घंटे तक की बैटरी बैकअप निकाल सकते हैं. 

Advertisement

OnePlus Buds Pro को चार्जिंग केस के साथ 31 घंटे तक चला सकते हैं. अच्छी बात ये है कि इसे Wrap चार्जिंग के जरिए 10 मिनट चार्ज करते 10 घंटे की बैटरी बैकअप पा सकते हैं. ऐसा कंपनी का दावा है. इसे वायरलेस चार्ज भी कर सकते हैं. 

OnePlus Buds Pro में IPX5 रेटिंग है जो इसे वॉटर और डस्ट प्रूफ बनाता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है. इसे एंड्रॉयड या आईफोन के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement