OnePlus 13T लॉन्च, 6260mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला कंपनी का सबसे छोटा फोन, जानिए कीमत

OnePlus 13T Price: चीनी ब्रांड वनप्लस ने अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. ये फोन फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है, जो पिछले कई दिनों से चर्चा में बना हुआ था. इसमें 50MP के मेन लेंस और 50MP के टेलीफोटो लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. फोन में दमदार बैटरी भी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी कीमत.

Advertisement
OnePlus 13T OnePlus 13T

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अपना कॉम्पैक्ट फोन OnePlus 13T लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीनी मार्केट में लॉन्च किया है, जो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. ये डिवाइस कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है. 

इसमें 6.32-inch का डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो 50MP के लेंस के साथ आता है. स्मार्टफोन में 6260mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और डिटेल्स. 

Advertisement

OnePlus 13T की कीमत 

कंपनी ने इस फोन को 5 कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. OnePlus 13T का बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 3399 युआन (लगभग 39 हजार रुपये) है. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज, 16GB RAM + 256GB स्टोरेज और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज को आप 3599 युआन (लगभग 41 हजार रुपये), 3799 युआन (लगभग 43 हजार रुपये) और 3999 युआन (लगभग 46 हजार रुपये) है. 

यह भी पढ़ें: iPhone से OnePlus तक, Amazon-Flipkart पर सस्ते में मिल रहे कई फोन्स

स्मार्टफोन का टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 4499 युआन (लगभग 52 हजार रुपये) है. ये हैंडसेट ब्लैक, ग्रे और पिंक कलर में लॉन्च हुआ है. भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर जानकारी नहीं है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

डुअल सिम सपोर्ट वाला OnePlus 13T स्मार्टफोन Android 15 के साथ आता है. इसमें 6.32-inch का Full-HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. फोन में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर काम करता है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 12 पर कई हजार का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रहा ऑफर

इसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलता है. फोन में डुअस कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. वहीं दूसरा 50MP का टेलीफोटो लेंस है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6260mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement