OnePlus अपना कॉम्पैक्ट फोन OnePlus 13s लॉन्च करने वाला है. ये स्मार्टफोन अगले महीने यानी जून में लॉन्च होगा. वैसे कंपनी इस फोन को चीनी मार्केट में OnePlus 13T के नाम से लॉन्च कर चुकी है. ये ब्रांड का कॉम्पैक्ट फोन होगा, जिसमें पावरफुल फीचर्स मिलेंगे.
लॉन्च से पहले स्मार्टफोन्स की डिटेल्स लीक होना आम बात है. ऐसे में OnePlus 13s से जुड़ी तमाम डिटेल्स भी सामने आ रही हैं. ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ खास हो सकता है.
रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 13s को कंपनी 55 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है. ये कीमत किस वेरिएंट या कॉन्फिग्रेशन की होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. OnePlus 13s भारत में ऐमेजॉन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: OnePlus 13s में मिलेगा बेहतर सेल्फी कैमरा, कंपनी ने बताए ये फीचर्स
बता दें कि OnePlus 13R को कंपनी ने 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. वहीं OnePlus 13 को कंपनी ने 69,999 रुपये में लॉन्च किया था. यानी OnePlus 13s इन दोनों के बीच में लॉन्च होगा.
OnePlus 13s कॉम्पैक्ट फोन होगा. इसमें 6.32-inch का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो स्कॉयर कैमरा आईलैंड के साथ आ सकता है. फोन में एक Plus Key की जाएगी, जो अलर्ट स्लाइडर को रिप्लेस करेगी. ये iPhone में मिलने वाले एक्शन बटन जैसी होगी, जिसे कस्टमाइज किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: फ्री मिल रहे TWS, OnePlus 12 5G पर बंपर ऑफर, Amazon पर इतनी है कीमत
फोन में AI Plus Mind फीचर मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स ऑन स्क्रीन कंटेंट को ऑर्गेनाइज और सेव कर पाएंगे. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आएगा. फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जबकि चीनी वेरिएंट में कंपनी ने 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है.
इसके अलावा स्मार्टफोन 50MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. फोन ब्लैक वेलवेट, पिंक स्टेन और ग्रीन सिल्क कलर में लॉन्च होगा. भले ही ये फोन कॉम्पैक्ट हो, लेकिन इसमें बड़ी बैटरी मिलेगी.
aajtak.in