OnePlus भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है, इस अपकमिंग हैंडसेट का नाम OnePlus 13s होगा. दरअसल, OnePlus India पर कंपनी ने एक टीजर जारी किया है. इस टीजर से प्रोसेसर, कलर और कॉम्पैस्ट साइज का पता चलता है. यह हैंडसेट चीन में पहले ही लॉन्च हो चुके OnePlus 13T का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है.
टीजर इमेज से पता चलता है कि यह हैंडसेट स्लिम बॉडी और दो कलर वेरिएंट में दस्तक देगा, जो ब्लैक और पिंक हैं. इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को साफ दिखाया गया है.
OnePlus 13s में है कॉम्पैक्ट साइज
OnePlus 13s के अंदर यूजर्स को कॉम्पैक्ट साइज मिलने वाला है. इसके लिए कंपनी ने टीजर में पावर्ड अप और साइज्ड डाउन की टैग लाइन का इस्तेमाल किया है. अपकमिंग हैंडसेट 6.32 Inch के डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा, जिसे बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह एक हैंडी डिवाइस होगा, जिसकी जानकारी खुद टीजर में दी है.
यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ने किया सेल का ऐलान, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
OnePlus 13s में मिलेगा ये प्रोसेसर
OnePlus के टीजर में बताया है कि यह हैंडसेट Snapdragon 8 Elite Mobile Platform के साथ आता है. हालांकि अभी रैम और स्टोरेज की जानकारी नहीं दी है.
OnePlus 13s में मेटल फ्रेम का यूज किया
टीजर से पता चलता है कि इस अपकमिंग हैंडसेट में मेटल फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां पर अलर्ट स्लाइडर की जगह पर कस्टमाइजेबल बटन्स भी देखने को मिलेगा. अभी Amazon India और OnePlus India के पोर्टल पर Notify Me का बटन दिया है.
Amazon India पर होगा सेल
गौर करने वाली बात यह है कि यह हैंडसेट Amazon India पर एक्सक्लूसिवली सेल किया जाएगा. हालांकि अभी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन इसके कई फीचर्स OnePlus 13T से मिलते जुलते होंगे. आने वाले दिनों में इस हैंडसेट के कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा होगा.
aajtak.in