OnePlus का मेगा इवेंट आज, स्मार्टफोन, टीवी और बहुत कुछ होगा लॉन्च, जानिए डिटेल्स

OnePlus 11 Launch Today: वनप्लस आज एक बड़ा लॉन्च इवेंट करने वाला है. इस इवेंट में हमें कई डिवाइसेस देखने को मिल सकते हैं. कंपनी दो स्मार्टफोन्स के साथ इस इवेंट में स्मार्ट टीवी, टैबलेट और TWS लॉन्च कर सकती है. पिछले कई दिनों से ब्रांड इन प्रोडक्ट्स को अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर टीज कर रहा है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
OnePlus 11 आज होगा भारत में लॉन्च OnePlus 11 आज होगा भारत में लॉन्च

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

OnePlus आज यानी 7 फरवरी को अपना दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. लॉन्च इवेंट आज रात है और इसमें कंपनी सिर्फ फोन ही नहीं बल्कि दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेगी. इसमें यूजर्स को स्मार्ट टीवी, वायरलेस ईयरबड्स और बहुत कुछ देखने को मिलेगा. कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपने प्रोडक्ट्स को टीज कर रही है. 

ब्रांड OnePlus 11 लेकर आ रहा है, जो पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 10 Pro का सक्सेसर है. कंपनी ने पिछले साल OnePlus 10 लॉन्च नहीं किया था. वनप्लस का लेटेस्ट फोन पहले ही चीनी बाजार में लॉन्च हो गया है. 

Advertisement

इसके अलावा लॉन्च इवेंट में हमें OnePlus 11R और OnePlus Pad देखने को मिल सकते हैं. साथ ही कंपनी 65-inch का स्मार्ट टीवी और OnePlus Buds Pro 2 भी लॉन्च करेगी. लॉन्च इवेंट 7.30 बजे होगा. आप चाहें तो लॉन्च इवेंट को कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. 

क्या होगा OnePlus 11 में खास? 

ब्रांड इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में पहले ही लॉन्च कर चुका है. इसमें यूजर्स को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा. फोन 6.7-inch की LTPO 3.0 AMOLED स्क्रीन के साथ आएगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसमें 1300 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.

डिस्प्ले HDR 10+ सपोर्ट के साथ आएगा. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus इस्तेमाल किया गया है. इसमें आपको 16GB का RAM और 512GB का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS 13 पर काम करता है.

Advertisement

स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा. इसके अलावा 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 4 साल तक एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा.

कई दूसरे प्रोडक्टस भी होंगे लॉन्च

इसके अलावा कंपनी OnePlus 11R स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इसका डिजाइन OnePlus 11 जैसा ही होगा, लेकिन ये लो-स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा. साथ ही ब्रांड OnePlus Pad लॉन्च करेगा, जो की वनप्लस का पहला टैबलेट होगा. हमें लॉन्च इवेंट में एक स्मार्ट टीवी और TWS भी देखने को मिल सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement