OnePlus OPPO और Realme यूजर्स के लिए आया धांसू ऐप, बिना जानकारी हो जाएगी कॉल रिकॉर्डिंग

ODialer ऐप को लॉन्च कर दिया गया है. इस ऐप को आप फोन के साथ पहले से आने वाले Google Phone ऐप से रिप्लेस कर सकते हैं. इसकी एक खास वजह है. ये ऐप बिना अलर्ट दिए कॉल रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसका इस्तेमाल करना काफी आसान है. यहां पर आपको इस ऐप के बारे में पूरी बात बता रहे हैं.

Advertisement
Call Recording करने पर नहीं जाएगा अलर्ट Call Recording करने पर नहीं जाएगा अलर्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

Google ने थर्ड पार्टी ऐप से कॉल रिकॉर्डिंग को बंद कर दिया है. इससे कॉल रिकॉर्डिंग वाले ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया. फोन में Google Phone ऐप से कॉल रिकॉर्ड करने पर इसकी सूचना दूसर यूजर को भी दी जाती है. अब OPPO ने इसका विकल्प तैयार किया है. 

कंपनी ने एक नया ऐप लॉन्च किया है. इसको ODialer नाम दिया गया है. ये ऐप से Google Phone ऐप को रिप्लेस किया जा सकता है.इस ऐप को OPPO, OnePlus और Realme के फोन पर रिप्लेस किया जा सकता है. 

Advertisement

जैसा की ऊपर बताया गया है Google Phone ऐप की सबसे बड़ी खामी है इससे आप बिना दूसरे की जानकारी के कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं. लेकिन, ODialer ऐप से आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. इससे कॉल रिकॉर्ड करने पर कोई अलर्ट नहीं दिया जाता है. 

ODialer को गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है. इसको अभी तक 5000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसको 3.9 स्टार रेटिंग मिली है. इसको लेकर सबसे टेलीकॉम टॉक ने रिपोर्ट किया है.

ऐसे में अगर आप ऐसा ऐप खोज रहे थे जिससे आप कॉल रिकॉर्डिंग भी कर लें और किसी तो पता भी ना चले तो ये एक अच्छा अल्टरनेटिव ऐप हो सकता है. हालांकि जैसा की पहले बताया गया है कि इसको केवल वनप्लस, ओप्पो और रियलमी के फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Advertisement

ODialer ऐप के फीचर्स

ODialer ऐप से आप बिना दूसरी पार्टी को जानकारी दिए कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस ऐप से रिसेंट कॉल्स, कॉल रिकॉर्डिंग और दूसरी सुविधाएं मिलती हैं. कॉल रिकॉर्डिंग को मैन्युअली या ऑटोमैटिकली सेट किया जा सकता है. 

इसके अलावा इसमें क्विकली फोन कॉल स्पीड डायल के साथ, कॉन्टैक्ट को एक जगह मैनेज करने की सुविधा भी मिलती है. इस ऐप को काम करने के लिए आपका स्मार्टफोन Android 12 या उससे अधिक वर्जन पर होना चाहिए. इसका यूजर इंटरफेस काफी क्लियर है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement