CMF Phone 2 Pro भारत में लॉन्च, इसमे हैं दमदार कैमरा, स्लिम बॉडी और बहुत कुछ

Nothing के सब ब्रांड CMF ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम CMF Phone 2 Pro है. इस स्मार्टफोन में Ultra Slim और Ultra Light दिया है. यह हैंडसेट MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेकर के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
CMF Phone 2 Pro CMF Phone 2 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

Nothing के सब ब्रांड CMF ने भारत में अपना स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम CMF Phone 2 Pro है. इस हैंडसेट में स्लिम बॉडी और डुअल टोन कलर डिजाइन का यूज किया है, जो काफी अट्रैक्टिव है. इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का Telephoto कैमरा दिया है. ब्रांड ने न्यू बड्स को भी लॉन्च किया है, जिनके नाम CMF Buds 2a, Buds 2 और Buds 2 Plus TWS earbuds हैं. 

Advertisement

CMF Phone 2 Pro दो स्टोरेज कंफिग्रेशन के साथ आता है, जिसमें 128GB और 256GB स्टोरेज के ऑप्शन हैं और इनकी कीमत 18,999 रुपये और 20,999 रुपये है. इस हैंडसेट की सेल अगले हफ्ते से Flipkart पर शुरू होगी. यहां कस्टमर्स लॉन्च डे डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे, जो 1 हजार रुपये का है. इस हैंडसेट को चार कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो ब्लैक, व्हाइट, लाइट ग्रीन और ओरेंज कलर में आता है. 

CMF Phone 2 Pro का डिस्प्ले 

CMF Phone 2 Pro में 6.77 Inch का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह CMF Phone 1 की तुलना में काफी बेहतर है.CMF Phone 2 Pro में यूजर्स को 120Hz Refresh Rate मिलता है. यह डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 3,000 Nits Peak Brightness देखने को मिलेगी. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Panda Glass का यूज किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ने किया सेल का ऐलान, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

CMF Phone 2 Pro का चिपसेट 

CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro का इस्तेमाल किया जाएगा. CMF Phone 1 से इस हैंडसेट की तुलना करें तो यह 10 परसेंट ज्यादा फास्ट CPU, 5 परसेंट बेहतर ग्राफिक्स दिया गया है. इसके साथ 8GB Ram मिलेगी. स्टोरेज के दो ऑप्शन मिलेंगे जो 128GB और 256Gb हैं. 

CMF Phone 2 Pro का कैमरा 

CMF Phone 2 Pro  में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. Flipkart पर इस हैंडसेट के सेंसर के बारे में भी जानकारी दी गई है. 50MP का मेन कैमरा दिया है, जिसमें 1/1.57" सेंसर दिया है, जो इस सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है. 

यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन की सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी

इस हैंडसेट में सेकेंडरी कैमरा 50MP का Telephoto है. इसमें 2X Opical Zoom मिलेगा, जो इस प्राइस सेगमेंट में पहली बार दिया जाएगा. 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है, जो 119.5 डिग्री फील्ड व्यू कैप्चर मिलता है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement