Nothing Phone 3 के फीचर्स लीक, मिलेगा 50MP + 50MP + 50MP का कैमरा

Nothing Phone 3 Price in India: नथिंग जल्द ही अपना फ्लैगशिप फोन लेकर आने वाला है, जिसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा. लॉन्च से पहले इस फोन के फीचर्स लीक हुए हैं.

Advertisement
Nothing Phone 3 का लीक रेंडर (Image credit: Max Jambor/ X) Nothing Phone 3 का लीक रेंडर (Image credit: Max Jambor/ X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

Nothing Phone 3 अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च होने वाला है. ये स्मार्टफोन 1 जुलाई को लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन में कंपनी कई बड़े बदलाव कर सकती है. नथिंग अपने Glyph Matrix को रिडिजाइन करेगा. ये स्मार्टफोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा. 

फोन में दमदार फीचर्स मिलेंगे. कंपनी का कहना है कि ये उनका ट्रू-फ्लैगशिप फोन होगा. स्मार्टफोन 1 जुलाई को लॉन्च होने वाला है, जिससे जुड़ी तमाम डिटेल्स सामने आ रही हैं. आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ मिलेगा. 

Advertisement

Nothing Phone 3 के स्पेसिफिकेशन्स लीक 

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Nothing Phone 3 में 6.7-inch का LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1.5K रेज्योलूशन के साथ आएगा. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. ये फोन Nothing OS 3.5 पर काम करेगा, जो Android 15 पर बेस्ड होगा. 

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3 की कीमत और फीचर्स लीक, दमदार प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

ब्रांड ने कन्फर्म किया है कि ये स्मार्टफोन 5 साल के ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आएगा. ये हैंडसेट 5150mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. इसमें वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आएगा. 

कंपनी अपने फोन के डिजाइन में कुछ बदलाव करेगी. स्मार्टफोन का रियर कैमरा एक ट्रैंगल शेप में होगा. स्मार्टफोन में 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का पेरिस्कोप लेंस मिलेगा. वहीं फ्रंट में कंपनी 32MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. ये फोन eSIM सपोर्ट और NFC सपोर्ट के साथ आएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nothing का बंपर ऑफर, सस्ते में मिल रहे स्मार्टफोन, ईयरबड्स और चार्जर, ये हैं बेस्ट डील्स

कितनी होगी कीमत? 

Nothing Phone 3 को कंपनी 800 डॉलर की कीमत पर लॉन्च करेगी. इस फोन के साथ ही कंपनी Nothing Headphone 1 लॉन्च कर सकती है. इसका फर्स्ट लुक भी सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस डिवाइस की कीमत 309 डॉलर होगी. इस डिवाइस को कंपनी ने ब्रिटिश ऑडियो ब्रांड KEF के साथ मिलकर को-डेवलप किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement