ATM कार्ड बदलने की कोशिश और साइबर ठगी के हुए शिकार, कभी ना करें ये गलती

मुंबई का एक व्यक्ति बड़े ही अनोखे तरीके से साइबर ठगी का शिकार हो गया, उसके साथ 1.33 लाख रुपये की ठगी हुई है. दरअसल, विक्टिम Instagram चला रहा था, उसे बैंक कार्ड अपग्रेड करने का विज्ञापन नजर आया और उसने उस नंबर पर कॉल भी किया. आखिर में जाकर वह 1.33 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुआ. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
मुंबई के शख्स को लगा चूना. मुंबई के शख्स को लगा चूना.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

Cyber Fraud के आए दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, जहां भोले-भाले को बड़ी ही चालाकी से ठगा जाता है. एक ऐसा ही नया मामला मुंबई से सामने आया है. इस मामले की शुरुआती सोशल मीडिया पर नजर आने वाले एक विज्ञापन से हुई और अंत 1.3 लाख रुपये के फ्रॉड पर हुआ है. 

54 साल के बिजनेसमैन एक दिन इंस्टाग्राम चला रहे थे, तभी उन्हें एक विज्ञापन नजर आया. विज्ञापन में बैंक कार्ड को अपग्रेड करने का तरीका बताया था. इस झांसे में विक्टिम आ गया और वह अपने रुपये गंवा बैठा. 

Advertisement

Instagram पर दिखा था विज्ञापन

पुलिस के मुताबिक, विक्टिम को 13 मई को सोशल मीडिया ऐप Instagram चला रहे थे. तभी उनकी प्रोफाइल पर बैंक कार्ड अपग्रेड करने का एक विज्ञापन नजर आया. इस पोस्ट में एक मोबाइल नंबर भी था, जिससे बातचीत भी हुई.

यह भी पढ़ें: Cyber frauds: दिल्ली की महिला को 1 हजार के बदले मिला 1,300 रुपये का रिटर्न, आखिर में गंवा दिए 23 लाख  

विक्टिम के फोन में ऐप कराया इंस्टॉल 

इसके बाद विक्टिम को एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा. इसके साथ ही कुछ इंस्ट्रक्शन दिए, जिन्हें फॉलो करने को कहा. ऐसे में आरोपी ने विक्टिम से डिटेल्स आदि कलेक्ट कर ली. इसके बाद डाउनलोड ऐप से अपने बैंक के पुराने कार्ड को स्कैन करने को कहा. इसके बाद एक OTP आया. 

OTP के बाद दो ट्रांजैक्शन और लूटे रुपये 

इसके बाद विक्टिम को दो अन्य मैसेज आए और उन मैसेज में विक्टम को ट्रांजैक्शन की डिटेल्स शेयर की थी. इसके बाद विक्टिम को पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 1.33 लाख रुपये रुपये उड़ा लिए हैं. ये जानकारी पुलिस ने दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Cyber fraud : ऑफिस के खाते से उड़ाए 1.08 करोड़, फिर खुद हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार

साइबर ठगी का ऐसे चला पता 

इसके बाद विक्टिम को बैंक की तरफ से कॉल आया कि आपने ये ट्रांजैक्शन की हैं, तो उसने कहा कि उसने ये ट्रांजैक्शन नहीं की है. इसके बाद उसने उसे विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो वह नंबर बंद नजर आया. इसके बाद उसे समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement