Motorola भारत में जल्द लॉन्च करेगा लैपटॉप, Flipkart पर किया टीज, जानिए डिटेल्स

Motorola Laptop Launch Teased: स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला जल्द ही लैपटॉप मार्केट में भी एंट्री करने वाला है. कंपनी ने अपने अपकमिंग लैपटॉप को Flipkart पर टीज किया है. ब्रांड ने अपकमिंग प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन टीजर से ऐसा लग रहा है कि ब्रांड एक से ज्यादा लैपटॉप लॉन्च कर सकता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
(Representative image) (Representative image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

Motorola को लोग उनके स्मार्टफोन के लिए जानते हैं. कंपनी ने दुनिया का पहला मोबाइल फोन लॉन्च किया था और अब ब्रांड अपना लैपटॉप लाने की तैयारी में है. ये कंपनी का भारत में पहला लैपटॉप होगा. बता दें कि मोटोरोला का अधिकार Lenovo के पास है, जो दुनियाभर में लैपटॉप्स बेचती है. 

कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर अपना लैपटॉप टीज किया है. ये टीजर Flipkart के मोबाइल ऐप पर दिख रहा है. कंपनी ने सिर्फ एक पोस्टर टीज किया है, जिसमें ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है. आइए जानते हैं Motorola के लैपटॉप में क्या कुछ खास हो सकता है. 

Advertisement

भारत में होगा लॉन्च 

Flipkart ऐप पर दिख रहे टीजर में आपको Motorola ब्रांडिंग के साथ एक लैपटॉप की स्क्रीन का डिजाइन दिखेगा. टीजर में लिखा है, 'A bold new world of laptops. Unveiling soon'. इसका मतलब है कि हमें एक से ज्यादा लैपटॉप देखने को मिल सकते हैं. यानी इसमें कई सारे मॉडल मिलेंगे. 

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Fusion भारत में लॉन्च, ये है कीमत और 10 हजार रुपये के बेनेफिट्स

मोटोरोला अभी तक भारत में अपने बैनर के साथ कोई भी लैपटॉप नहीं बेचता है. इसका मतलब है कि कंपनी अपना पहला लैपटॉप भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी ने लॉन्च डेट या लैपटॉप के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. टीजर में भी बहुत ज्यादा डिटेल्स मौजूद नहीं हैं. 

कंपनी ने नहीं दी ज्यादा जानकारी

संभव है कि कंपनी किसी Lenovo लैपटॉप को रिब्रांड करके मार्केट में लॉन्च करे. लैपटॉप मार्केट में Lenovo एक बड़ा नाम है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में Lenovo मार्केट शेयर के हिसाब से तीसरे स्थान पर है. यहां Dixon लेनोवो के लैपटॉप और मोटोरोला के फोन्स को मैन्युफैक्चर करता है. संभव है कि Dixon ही मोटोरोला के लैपटॉप्स को भारत में मैन्युफैक्चर करे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Android 15 अपडेट के बाद बेकर हो रहे Motorola के फोन, बार-बार हो रहे क्रैश

ग्लोबल मार्केट में भी मोटोरोला फिलहाल लैपटॉप स्पेस में एक्टिव नहीं है. कंपनी ने काफी पहले लैपटॉप लॉन्च किए थे और तब वो लेनोवो का हिस्सा नहीं थी. देखना होगा कि मोटोरोला अपने नए प्रोडक्ट में क्या कुछ नया इनोवेशन करता है और किन यूजर्स को टार्गेट करता है. फिलहाल इसके लैपटॉप के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement