Moto G96 5G भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें LPDDR4x RAM दिया गया है. फोन 50MP के प्राइमरी लेंस वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 5 दिया गया है. हैंडसेट वीगन लेदर फिनिश में आता है और इसे चार कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी खास बातें.
Moto G96 5G दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. स्मार्टफोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. ये स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में आता है. इसे आप Flipkart से 16 जुलाई से खरीद पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Android 15 अपडेट के बाद बेकर हो रहे Motorola के फोन, बार-बार हो रहे क्रैश
Moto G96 5G में 6.67-inch का Full HD+ pOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 इस्तेमाल किया गया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर के साथ आते हैं. इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है.
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra की सेल, इसमें हैं दमदार फीचर्स, होगी 10 हजार तक की सेविंग
स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Hello UI पर काम करता है. ब्रांड इसे तीन साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगा. स्मार्टफोन 50MP के Sony Lytia 700C प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8MP के अल्ट्रा वॉइड एंगल लेंस के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
हैंडसेट OIS सपोर्ट के साथ आता है. फ्रंट और रियर दोनों में ही 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प मिलेगा. स्मार्टफोन में Moto AI भी दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.
aajtak.in