फिर से वापसी करने को तैयार Micromax, फाउंडर ने कहा बॉर्डर पर जो हुआ ठीक नहीं

Micromax एक नए 'In' सब-ब्रांड के साथ भारतीय बाजार में वापसी करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने इसकी घोषणा एक वीडियो के जरिए शुक्रवार को की है. कंपनी द्वारा जारी वीडियो में 'In' नाम को बताया गया है. हालांकि, इसके अलावा कंपनी ने कोई और जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Credit- Micromax India Credit- Micromax India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • कंपनी ने एक वीडियो के जरिए नए in ब्रांड की घोषणा की
  • फिलहाल कंपनी ने फोन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है
  • पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक 3 नए फोन हो सकते हैं लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की वजह से Micromax कुछ समय से भारतीय मार्केट से बाहर है. कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर राहुल शर्मा ने सुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए वापसी करने की बात कही है. 

राहुल शर्मा ने इस वीडियो में कहा है कि वो मिडिल क्लास फैमिली से आते थे और अपने पिता से पैसे लेकर बिजनेस शुरू किया. 

Advertisement

इस वीडियो में राहुल शर्मा कह रहे हैं कि वो मानते हैं कि उनसे कुछ गलतियां हुई हैं, लेकिन ऐसा इसलिए क्योंकि वो ये सब पहली बार कर रहे थे. 

चीनी मोबाइल कंपनियों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा है कि चाइनीज मोबाइल कंपनियों ने मुझे मेरे देश में ही पछाड़ दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर जो हुआ वो ठीक नहीं हुआ. 

बहरहाल, इस वीडियो में उन्होंने ये भी बताया है कि Micromax एक नए 'In' सब-ब्रांड के साथ भारतीय बाजार में वापसी करने की तैयारी कर रहा है.

कंपनी ने द्वारा जारी वीडियो में 'In' नाम को बताया गया है. हालांकि, इसके अलावा कंपनी ने इस फोन के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है.

In सब-ब्रांड या सीरीज के तहत स्मार्टफोन्स की नई रेंज को जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है. वीडियो में in ब्रांडिंग वाला एक रिटेल बॉक्स भी दिखाया गया है. इस वीडियो में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने भारत में कंपनी की वापसी के बारे में बताया है.

Advertisement

जारी वीडियो में फिलहाल शर्मा ने इस नए सब-ब्रांड या अपकमिंग समार्टफोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है, लेकिन ये साफ है कि माइक्रोमैक्स का ये अपकमिंग फोन मेड-इन-इंडिया होगा. इस वीडियो में शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत पहल के बारे में भी बात की है.

इस वीडियो में शर्मा ने चाइनीज कंपनियों का भी जिक्र किया है और कहा है कि हमारी कंपनी चाइनीज ब्रांड्स से बाजार में हार की गई थी.

हालांकि, अब कंपनी ने वापस आने का फैसला किया है. आपको बता दें भारत के बजट सेगमेंट में इस समय शाओमी और रियलमी दो बड़ी चाइनीज कंपनियों का काफी दबदबा है.

देखें: आजतक LIVE TV

जून में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि माइक्रोमैक्स भारतीय बाजार में जल्द तीन नए बजट स्मार्टफोन्स पेश करने वाला है. इन फोन्स में प्रीमियम फीचर्स और मॉडर्न लुक मिलेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक इनकी कीमत 10,000 रुपये के अंदर रखी जाएगी. संभव है कि कंपनी इन्हें in ब्रांड नेम के साथ लॉन्च करे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement