16 अरब अकाउंट्स के पासवर्ड चोरी, कभी भी हो सकता है हैक, एक्सपर्ट्स की वॉर्निंग

डेटा लीक का नया मामला सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि 16 अरब पासवर्ड लीक हुए हैं. इस लीक की वजह से लोग फिशिंग स्कैम, डेटा चोरी और अकाउंट हैकिंग का शिकार हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये डेटा नया है और इसकी वजह से लाखों यूजर्स की ऑनलाइन सेफ्टी खतरे में है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

एक बड़े डेटा लीक का नया मामला सामने आया है. इसमें लगभग 16 अरब पासवर्ड्स लीक हुए हैं, जिसने इसे इतिहास के सबसे बड़े डेटा लीक में से एक बना दिया है. साइबर न्यूज और फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लीक की वजह से लाखों यूजर्स का पर्सनल डेटा अब रिस्क में है. 

लोगों को इसकी वजह से फिशिंग स्कैम, डेटा चोरी और अकाउंट हैकिंग जैसी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. सिक्योरिटी रिसर्च्स का कहना है कि ये इंटरनेट पर पड़ा लोगों का पुराना डेटा नहीं है, जो सालों से इधर-उधर हो रहा है. ज्यादातर डेटा नया है, जिन्हें Infostealers मैलवेयर के जरिए इकट्ठा किया गया है. 

Advertisement

ये मैलवेयर प्रोग्राम लोगों का डेटा चुपके से चुराता है. चोरी के इस डेटा में यूजरनेम और पासवर्ड होते हैं, जिन्हें मैलवेयर यूजर्स के फोन्स से चुरा कर हैकर को भेजता है. हैकर्स इस डेटा को सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर इन्हें डार्क वेब फोरम पर बेच देते हैं. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा बयान, WhatApp यूजर्स को वॉर्निंग, कहा, आपका डेटा लीक हो रहा

लीक में क्या-क्या शामिल है? 

रिपोर्ट्स की मानें, तो लीक हुए डेटा में यूजर्स की लॉगइन इंफॉर्मेशन्स हैं, जो अलग-अलग सर्विसेस के लिए है. इसमें यूजर्स के ईमेल से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे- फेसबुक, गूगल और टेलीग्राम तक की डिटेल्स हैं. यहां तक ही इसमें GitHub पर डेवलपर्स की अकाउंट डिटेल्स और कुछ सरकारी पोर्टल्स की भी जानकारी है. 

ज्यादातर जानकारी को एक फॉर्मेट में ऑर्गनाइज किया गया है, जिसमें वेबसाइट लिंक, इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड लिखा है. इसकी वजह से साइबर अटैकर्स के लिए इनका इस्तेमाल आसान हो जाता है. एक्सपर्ट्स इस लीक को 'ग्लोबल साइबर क्राइम का ब्लू प्रिंट' बता रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: BoAt के सर्वर से डेटा लीक, Dark Web पर आई 75 लाख भारतीयों की डिटेल्स - रिपोर्ट

बताया जा रहा है कि इसमें 30 बड़े डेटा सेट शामिल हैं. हर डेटा सेट में लाखों से अरबों लॉगइन क्रेडेंशियल्स शामिल हैं. चोरी हुए कुल लॉगइन क्रेडेंशियल्स की संख्या 16 अरब से ज्यादा है. 

क्या करना चाहिए आपको?

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपको इस पर तुरंत रिएक्ट करना चाहिए, जिससे वो खुद को सुरक्षित रख सकें. आपको तुरंत ही अपना पासवर्ड बदल देना चाहिए. इसके अलावा अपने अकाउंट्स के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन कर लें और पासवर्ड मैनेज का इस्तेमाल करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement