Amazon से खरीदा 1 लाख का लैपटॉप, डिलिवरी के बाद उड़े होश, वायरल हुआ पोस्ट

ऑनलाइन प्लेटफॉर्स Amazon और Flipkart पर हाल ही में सेल खत्म हुई है. इस सेल के दौरान बहुत से लोगों ने यहां से काफी भी सामान खरीदा. ऐसी ही डील का फायदा उठाने के लिए एक व्यक्ति ने 1 लाख रुपये का लैपटॉप खरीदा, जब लैपटॉप उनके घर डिलिवर हुआ, तब उनके होश उड़ गए. उन्हें पता चला कि वह एक यूज करा हुआ लैपटॉप है, जो सेकेंड हैंड या रिफर्बिश्ड लैपटॉप हो सकता है. इसके बाद उसका एक पोस्ट वायरल हो रहा है.

Advertisement
Amazon से खरीदा था लैपटॉप. Amazon से खरीदा था लैपटॉप.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

Amazon पर हाल ही में एक सेल खत्म हुई है और इस दौरान ना जाने कितने लोगों ने ऑर्डर किया है. ऐसा ही एक ऑर्डर रोहन दास ने किया और जब 1 लाख रुपये का लैपटॉप उनके घर डिलिवर हुआ, तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस मामले की जानकारी दी और यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

रोहन दास ने 30 अप्रैल को Amazon से एक लैपटॉप का ऑर्डर किया, जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है. इसके बाद 7 मई को यह ऑर्डर घर पर डिलिवर हुआ. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.  

Lenovo की ऑफिशियल पर चेक की वारंटी

राहुल दाम ने जब लैपटॉप की वारंटी लेनोवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक की तो उनके आंखे खुली की खुली रह गईं. वारंटी चेक करने के बाद उन्हें पता चला कि इसकी वॉरंटी दिसंबर 2023 से शुरू हो चुकी है यानी एक एक पहले से इस्तेमाल किए जाने वाला प्रोडक्ट है. 

लैपटॉप लेकर काफी निराश, शॉपिंग से पहले सोचें 

दास ने वीडियो में बताया कि वह लैपटॉप को लेकर काफी निराश हैं. उन्होंने दूसरे लोगों को बताया कि Amazon से कोई भी सामान खरीदने से पहले सावधान रहें. ऑर्डर करने से पहले कई बार सोचें. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट और डाला वीडियो 

उन्होंने अपने पोस्ट का टाइटल 'Amazon का स्कैम' दिया. इसके बाद इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा और फिर एकदम से इस पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई. इसके बाद कई कई यूजर्स ने कहा कि Amazon के खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहिए. कई यूजर्स ने लिखा कि इन्हें कंज्यूमर कोर्ट तक ले जाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Amazon का AI पॉवर्ड डिजिटल असिस्टेंट Q लॉन्च, जानें क्या है खासियत

रोहन दास का पोस्ट 

Amazon ने दी सफाई और मांगी माफी 

Amazon ने इस मामले को लेकर जवाब दिया और इसको लेकर मांफी भी मांगी. साथ ही इस मामले की जांच करने को कहा. दास ने लेनोवो का रिस्पोंस भी शेयर किया, जिसमें लेनोवो की ऑफिशियल टीम ने साफ किया कि वे मैन्युफैक्चरिंग डेट को मैंटेंन करके रखते हैं, लेकिन वारंटी की शुरुआत कस्टमर के परचेस डेट के साथ ही शुरू होती है. 

यह भी पढ़ें: क्या Jio बिगाड़ देगा Netflix और Amazon Prime का खेल? लॉन्च किया सबसे सस्ता OTT प्लान

ऑनलाइन शॉपिंग में रखें ध्यान 

ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए यह एक जरूरी सीख है. कई लोग वारंटी आदि को इंटरनेट पर चेक नहीं करते हैं, तो वे लोग इसमें ठगे जाते हैं. इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हमेशा ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement