LG Mobile को नहीं मिला कोई खरीदार, बंद होने के कगार पर कंपनी

LG Mobile बिजनेस को अगले महीने ही शट डाउन करने का फैसला लिया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी लगातार लॉस में है और इसे कोई खरीदार भी नहीं मिल पाया है. इसलिए अब कंपनी के पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं बचा है.

Advertisement
LG Smartphones LG Smartphones

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • LG अपना मोबाइल बिजनेस बंद करने का ऐलान अगले महीने कर सकती है.
  • LG के मोबाइल बिजनेस के नहीं मिल रहा है कोई खरीदार

पिछले कुछ सालों से लगातार कोरियन कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स अपने स्मार्टफोन बिजनेस में स्ट्रगल कर रही है. कंपनी नए स्मार्टफोन्स लॉन्च तो करती है, लेकिन मार्केट में फ्लॉप हो जाते हैं. ऐसे में अब LG अपने मोबाइल बिजनेस को शटडाउन कर सकती है. 

हालांकि कंपनी ने अपने मोबाइल बिजनेस को बेचने का भी फैसला किया. लेकिन ऐसा लगता है कि कंपनी को कोई खरीदार भी नहीं मिल रहा है. 

Advertisement

गौरतलब है कि LG के पास ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट शेयर में सिर्फ 1% की ही हिस्सेदारी है. खरीदार न मिलने की वजह से कंपनी के पास अब कोई ऑप्शन नहीं बचा है. हालांकि इसके लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट कंपनी ने नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने कंपनी मोबाइल बिजनेस बंद करने का ऐलान कर सकती है. 


रिपोर्ट के मुताबिक LG जर्मनी की कंपनी फोक्सवैगन और वियतनाम की कंपनी विन ग्रुप के साथ मोबाइल बिजनेस को बेचने पर चर्चा कर रही थी, लेकिन ये फेल रहा.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक LG Electronics के सीईओ ने जनवरी में कहा था कि कंपनी का मोबाइल बिजनेस लॉस में है और इसके लिए हर ऑप्शन तलाशे जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी ने पिछले महीने ही अपने मोबाइल फोन्स का डेवेलपमेंट बंद कर दिया है. 

Advertisement

हाल ही में LG ने रोलेबल डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन कॉन्सेप्ट पेश किया था. बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का भी प्रोडक्शन रोका नहीं गया है. हालांकि ये मार्केट में लॉन्च होगा भी या नहीं ये साफ नहीं है. 

रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को अपने मोबाइल बिजनेस की वजह से मुख्य बिजनेस में भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. पिछले कुछ सालों से LG के स्मार्टफोन्स की बिक्री में भारी कमी आई है. 

भारत स्मार्टफोन का बड़ा मार्केट है और पिछले कुछ सालों से भारत में भी कंपनी की बिजनेस एक तरह से ढलान पर है. यहां भी कंपनी के स्मार्टफोन काफी कम बिक रहे हैं. मार्केट में कंपटीशन काफी टफ हो चुका है. 

भारत में एलजी स्मार्टफोन के फ्लॉप होने की कई वजहें रही हैं. इनमे से एक  ये भी है कि कंपनी ने अपनी कीमतों पर ठीक से काम नहीं किया और न ही सेग्मेंट के लिहाज से कंपनी ने ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जो दूसरों को टक्कर दे सकें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement