Lava SHARK 2 भारत में लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 50MP कैमरा, इतनी है कीमत

Lava SHARK 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. यह एक बजट फोन है. इसमें बैक पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. लावा के इस फोन की कीमत 6,999 रुपये रुपये है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Lava Shark 2 में एक साल के लिए Android अपडेट मिलेगा (Photo: Lava) Lava Shark 2 में एक साल के लिए Android अपडेट मिलेगा (Photo: Lava)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

Lava ने भारत में अपना बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम SHARK 2 4G है.  यह शार्क सीरीज का स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी, 50MP का कैमरा और कई अच्छे फीचर्स दिए हैं. 

Lava SHARK 2 की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है. यह हैंडसेट Eclipse Grey और Aurora Gold कलर में आता है. इस स्मार्टफोन को लावा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा. इसको सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है. 

Advertisement

Lava SHARK 2 4G का डिस्प्ले 

Lava SHARK 2 4G में 6.75-inch का डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ LCD स्क्रीन दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. इसमें फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में Android 15 मिलेगा. इसमें 1 साल के लिए एंड्रॉयड अपडेट और 2 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro Vs Pixel 10 Pro: ऐपल और गूगल के किलर स्मार्टफोन्स, किसने मारी बाजी? देखें

Lava SHARK 2 4G का प्रोसेसर 

लावा के इस हैंडसेट में 1.8 GHz Octa-Core UNISOC T7250 12nm प्रोसेसर का यूज किया है. इसके साथ Mali-G57 MP1 GPU का यूज किया है. इस हैंडसेट में 4GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. जरूरत पड़ने पर 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. 

Advertisement

Lava SHARK 2 4G का कैमरा सेटअप 

लावा के इस स्मार्टपोन में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिए  हैं. इनमें से एक 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus के इन स्मार्टफोन्स में मिलने वाला Oxygen OS 16 अपडेट, कंपनी ने जारी की लिस्ट

Lava SHARK 2 4G की बैटरी और अन्य फीचर्स 

Lava के इस स्मार्टफोन में  5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18W का चार्जर मिलता है. इसमें  USB Type-C और बॉक्स में 10W का चार्जर मिलता है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement