Koo App ट्विटर की तरह एक माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है, जोकि भारतीय है. Amplitude की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप ने '5 नेक्स्ट हॉटेस्ट प्रोडक्ट्स ऑफ APAC' (APAC- एशिया पेसिफिक) की लिस्ट में जगह बनाई है. जहां ऐप तीसरे नंबर पर है.
कू के को-फाउंडर और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने अपने ऐप की उपलब्धि दिखाने के लिए रिपोर्ट को कुछ हिस्से शेयर किया है. Koo के अलावा, दूसरे इंडियन स्टार्टअप CoinDCX ने भी लिस्ट में जगह बनाई है. साथ ही CoinDCX ने इस लिस्ट में टॉप भी किया है.
CoinDCX एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी और फिलहाल इसके 4 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं. वर्तमान में इसकी वैल्यू 1.1 बिलियन डॉलर है. CoinDCX भारत का पहला क्रिप्टो यूनिकॉर्न है, जिसने एक ओवर-द-काउंटर (OTC) डेस्क लॉन्च किया है. ये इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के जरिए बल्क ट्रेड्स में मदद करेगा.
Koo की बात करें तो ये Twitter की तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. ये यूजर्स को 13 लोकल लैंग्वेज में मीडिया शेयर करने की इजाजत देता है. इन लैंग्वेज में हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु के नाम शामिल हैं. कंपनी की स्थापना 2020 में हुई थी और अब तक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी फंडिंग में $34 मिलियन जुटा चुकी है.
आपको बता दें Koo ऐप ने साल 2020 में भारत सरकार द्वारा आयोजित AtmaNirbhar App इनोवेशन चैलेंज को भी जीता था. Koo ने हाल ही में ये घोषणा की थी कि लॉन्च के 20 महीने के अंदर इसके 15 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर कई बड़ी हस्तियां भी हैं.
aajtak.in