कोरोना काल में Apple के CEO टिम कुक की कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान

Apple अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. Apple के CEO Tim Cook के कार्यकाल में कंपनी पिछले 11 साल में काफी ज्यादा बढ़ी है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि Tim Cook ने खुद पिछले साल कितनी कमाई की तो यहां पर आपको बताने जा रहे हैं. 

Advertisement
Tim Cook Tim Cook

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • टिम कुक का कंपनसेशन पैकेज 2020 में करीब 265 मिलियन डॉलर था
  • 2019 में उनकी कमाई 133.7 मिलियन डॉलर थी

Apple अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है. Apple के CEO Tim Cook के कार्यकाल में कंपनी पिछले 11 साल में काफी ज्यादा बढ़ी है. ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि Tim Cook ने खुद पिछले साल कितनी कमाई की तो यहां पर आपको बताने जा रहे हैं. 
Bloomberg एनुअल पे इंडेक्स के अनुसार टिम कुक का कंपनसेशन पैकेज 2020 में करीब 265 मिलियन डॉलर (लगभग 19 अरब रुपये) था. इस डेटा में Bloomberg ने कंपनसेशन को ब्रेक भी किया है. 

Advertisement


डेटा के अनुसार टिम कुक को 10.7 मिलियन डॉलर बोनस से मिला. 3 मिलियन डॉलर सैलरी, 1 मिलियन डॉलर पर्क्स और सबसे ज्यादा 250.3 मिलियन डॉलर स्टॉक अवॉर्ड से उनकी कमाई हुई. Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार टिम कुक का कंपनसेशन पैकेज 2020 में लगभग डबल हो गया. 


2019 में उनकी कमाई 133.7 मिलियन डॉलर थी. Bloomberg की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वो आठवें सबसे ज्यादा कमाने वाले अमेरिकन CEO है. इस साल की शुरूआत में The Wall Street Journal की एक रिपोर्ट के अनुसार टिम कुक की सैलरी में से अगर स्टॉक रिवॉर्ड हटा दिए जाए तो वो लगभग 14.7 मिलियन डॉलर थी. 
WSJ की रिपोर्ट के अनुसार S&P 500 इंडेक्स में CEO की एवरेज सैलरी 13.4 मिलियन डॉलर थी. रिपोर्ट के अनुसार ऐपल के सीईओ की सैलरी साल 2020 में 28 परसेंट ग्रो की है. ऐपल अपने आगामी फोन iPhone 13 को सितंबर में लॉन्च कर सकता है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement