क्या मुसलमान हैं Rihanna? गूगल पर लोग ये सर्च कर रहे हैं

रिहाना ने किसान आंदोलन के सपोर्ट में ट्वीट किया है, इसके बाद से वो ट्विटर सहित गूगल पर भी सर्च की जा रही हैं. पंजाब और चंडीगढ़ में गूगल ट्रेंड के हिसाब से सबसे ज्यादा सर्च की गई हैं.

Advertisement
Rihanna Rihanna

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST
  • क्या रिहाना मुसलमान हैं? गूगल पर इस तरह के कीवर्ड भी किए जा रहे हैं सर्च
  • रिहाना ने किसान आंदोलन के पक्ष में ट्वीट किया था, जिसके बाद से सर्च की जा रही हैं.

पॉप स्टार रिहाना के 50 शब्दों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. रिहाना ने किसान आंदोलन की वजह से बंद इंटरनेट पर ट्वीट किया था. जिसके बाद वो ट्रेंड में आ गई है. लोग रिहाना को गूगल पर काफी सर्च कर रहे है.

गूगल पर ये भी सर्च किया जाने लगा कि क्या रिहाना मुसलमान हैं. गूगल ट्रेंड्स के मुताबिक Rihanna Muslim और Rihanna Religion भी काफी सर्च किए गए हैं. ये सर्च ट्रेंडस भारत के हैं. 

Advertisement

रिहाना को सबसे ज्यादा पंजाब में गूगल पर सर्च किया जा रहा है. 


रिहाना ने CNN के एक आर्टिकल को ट्वीट किया था. जिसमें कहा गया था कि आंदोलनकारी किसानों और पुलिस में झड़प के बाद नई दिल्ली के आसपास इंटरनेट को बंद कर दिया गया. जिसको ट्वीट करते हुए पॉप सिंगर ने कहा कि हमलोंग इसपर क्यों नहीं बात करते है. 

इस ट्वीट के बाद रिहाना ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड करने लगी. कई लोगों ने उनके सपोर्ट में बोला तो कई ने विरोध में.

लेकिन इस ट्वीट बाद उनकी लोकप्रियता में भी काफी इजाफा हुआ है. उस ट्वीट के बाद ट्विटर पर उनके 1 मिलियन फॉलोवर बढ़ गए. ट्वीट से पहले रिहाना के 100 मिलियन फॉलोवर थे जबकि ट्वीट के बाद अभी ये आंकड़ा 101 मिलियन हो गई है.

Advertisement

गूगल  पर भी काफी लोग पॉप स्टार रिहाना को सर्च कर रहे है. देश में रिहाना को गूगल  पर सबसे अधिक पंजाब में सर्च किया जा रहा है.

पंजाब के  बाद चंडीगढ़ और दिल्ली में इस पॉप स्टार को बहुत अधिक सर्च किया जा रहा है. रिहाना के इस ट्विट के बाद कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटी भी किसान आंदोलन को लेकर बोल रहे है. जिसको लोग काफी सर्च कर रहे है. 

2019 में फोर्ब्स ने रिहाना को सबसे धनी म्यूजिशियन बताया था. फोर्ब्स के मुताबिक रिहाना की कुल संपत्ति 600 मिलिनय डॉलर यानी करीब 4400 करोड़ रुपये है. ये पहली बार नहीं है जब रिहाना ने किसी आंदोलन को लेकर बोला है. इससे पहले रिहाना घरेलू हिंसा, LGBTQ, म्यांमार और डोनाल्ड ट्रंप के रवैये को लेकर पर भी बोल चुकी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement