iQOO Z10R की आज पहली सेल, मिल रहा 2 हजार का डिस्काउंट, ये है नई कीमत

iQOO Z10R की आज भारत में पहली सेल शुरू होने जा रही है. इसके लिए कंपनी ने एक्सक्लूसिव वन डे ऑफर का ऐलान किया है, जिसके तहत यूजर्स को 2 हजार रुपये का इंंस्टैंड डिस्काउंट देखने को मिलेगा. इस फोन में डुअल रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
iQOO  Z10R की आज पहली सेल है. (Photo: X/@IqooInd) iQOO Z10R की आज पहली सेल है. (Photo: X/@IqooInd)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

iQOO के लेटेस्ट हैंडसेट iQOO  Z10R की आज पहली सेल शुरू होने जा रही है. इस सेल की जानकारी खुद iQOO ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दी है. पोस्ट में बताया है कि इस हैंडसेट पर 2 हजार रुपये का फ्लैट इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. ये डिस्काउंट तीनों वेरिएंट पर मिलेगा. 

Amazon India और IQOO के ऑफिशियल पोर्टल से iQOO  Z10R को खरीद सकते हैं. इसकी सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी. दो कलर वेरिएंट में आने वाला यह हैंडसेट कई अच्छे स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा सेटअप के साथ आता है. 

Advertisement

iQOO Z10R पर एक्सक्लूसिव ऑफर

ब्रांड ने पोस्ट करके बताया है कि iQOO  Z10R पर वन डे एक्सक्लूसिव ऑफर मिल रहा है. यहां शुरुआती वेरिएंट 19,499 रुपये की जगह 17,499 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा. इसमें 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. यहां कंपनी का पोस्ट भी देख सकते हैं. 

iQOO ने किया पोस्ट 

iQOO Z10R 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

iQOO Z10R 5G में 6.77-inch full-HD+ Quad Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और 1800Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. 

iQOO Z10R 5G का प्रोसेसर 

iQOO Z10R 5G में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट का यूज किया है. इसके साथ 12GB तक की RAM और 128GB व 256GB के स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे. यह हैंडसेट Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. इसमें 2 साल के लिए Android Update और 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट है. 

Advertisement

iQOO Z10R 5G का कैमरा सेटअप 

iQOO Z10R 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50-megapixel Sony IMX882 सेंसर दिया है, जो OIS Support के साथ आता है. इसमें 2-Megapixel Bokeh सेंसर दिए हैं. 

फ्रंट पर 32-Megapixel का कैमरा सेंसर दिया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. बेहतर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इसमें कई खास मोड्स दिए हैं.   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement