iPhone 16 vs iPhone 15 सीरीज: एक साल में Apple ने अपने फोन्स में कितना किया बदलाव?

iPhone 16 vs iPhone 15: ऐपल ने अपने लेटेस्ट और अब तक के सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इनमें आपको नया प्रोसेसर, नया लुक और कैमरा के लिए अलग बटन दी गई है. हालांकि, कई लोग नए आईफोन्स के लॉन्च होने के साथ ही पुराने वालों को खरीदने की प्लानिंग करने लगते हैं. आइए जानते हैं iPhone 16 और iPhone 15 सीरीज में क्या अंतर है.

Advertisement
iPhone 16 vs iPhone 15 कौन-सी सीरीज है बेहतर iPhone 16 vs iPhone 15 कौन-सी सीरीज है बेहतर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

Apple ने अपने नए iPhones को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iPhone 16 सीरीज में चार नए स्मार्टफोन- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया है. ये चारों की iPhone 15 सीरीज के सक्सेसर हैं, जो पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए थी.

नए के नाम पर कंपनी ने iPhone 16 सीरीज में नया प्रोसेसर, कैप्चर बटन और ऐपल इंटेजिलेंजस दिया है. साथ ही कैमरा मॉड्यूल भी अब बदल गया है. कई लोग कंफ्यूज हैं कि उन्हें कौन-सा फोन खरीदना चाहिए. ऐसे में हमने इन दोनों सीरीज को कंपेयर किया है. 

Advertisement

iPhone 16 और iPhone 16 Plus 

कंपनी ने इस बार अपने डिजाइन में बदलाव किया है. अब आपको दोनों रियर कैमरा एक सीधी लाइन में मिलते हैं. इनकी मदद से आप बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे. इसके अलावा आपको कैप्चर और एक्शन बटन भी दोनों ही फोन्स में मिलेगा. ऐपल पहले एक्शन बटन को सिर्फ प्रो मॉडल में दे रहा था. 

वहीं कैप्चर बटन नया एडिशन है, जिसकी मदद से आप कैमरा के तमाम फीचर्स को आसानी से एक्सेस कर पाएंगे. साथ ही आप सिर्फ एक क्लिक करके ही सीधे कैमरे को एक्सेस कर सकते हैं. इसमें आपको सॉफ्ट टच का भी फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप जूम और कई दूसरे फीचर्स एक्सेस कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: डोर हिंज लगाकार बना दिया Foldable iPhone, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Advertisement

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max 

iPhone 16 Pro सीरीज के डिजाइन में आपको कोई बड़ा बदलाव नहीं मिलेगा. Pro Max का डिस्प्ले साइज जरूर बढ़ा है. कंपनी ने इसमें  6.9-inch का डिस्प्ले दिया है. वहीं प्रो वेरिएंट में  6.3-inch का डिस्प्ले मिलेगा.

स्क्रीन 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. दोनों ही फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है.

यह भी पढ़ें: ना दुबई ना दिल्ली, यहां है iPhone 16 सीरीज की सबसे कम कीमत

फ्रंट में कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें भी आपको कैमरा कंट्रोल के लिए टच सेंसिटिव कैप्चर बटन मिलती है. इस स्मार्टफोन सीरीज में A18 Pro प्रोसेसर मिलता है, जो 3nm आर्किटेक पर तैयार किया गया है. स्टैडंर्ड वेरिएंट में कंपनी ने A18 प्रोसेसर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement