iPhone 14 Pro का डिस्प्ले ऐसा दिखेगा? ट्विटर पर लोग क्यों उड़ा रहे हैं इसका मजाक?

iPhone 14 Leak: Apple iPhone 14 Pro डिस्प्ले रेंडर ट्विटर पर डिस्प्ले अनालिस्ट ने शेयर किया है. इस रेंडर में जो स्क्रीन है जिसमें दो कट आउट दिख रहे हैं. ट्विटर पर लोग कह रहे हैं इसकी क्या जरूरत है.

Advertisement
Credit: Ross Young Credit: Ross Young

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • iPhone 14 Pro रेंडर लीक, डिस्प्ले में दो कटआउट
  • iPhone 14 Pro में क्या होगा खास? क्यों बन रहा है मजाक

एक समय था जब iPhone अपने ग्राउंडब्रेकिंग डिजाइन के लिए जाना जाता था. लेकिन पिछले कुछ सालों से एक जैसे ही बोरिंग डिजाइन वाले iPhone लॉन्च हो रहे हैं. इसी बीच iPhone 14 से जुड़े लीक्स आने शुरू हो गए हैं. 

iPhone 14 से जुड़े लीक से आपको थोड़ी निराशा हो सकती है. क्योंकि iPhone 14 Pro Max का जो कथित डिजाइन लीक हुआ उसके फीचर्स मेनस्ट्रीम एंड्रॉयड जैसे ही हैं. 

Advertisement

iPhone 14 Pro Max के रेंडर में होल पंच कटआउट देखा जा सकता है. यहां पिल शेप्ड कटआउट भी दिख रहा है. आम तौर पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में पंचहोल डिस्प्ले मिलता है, लेकिन ऐपल कुछ अलग करने की तैयारी में है.

अलग ये होगा कि iPhone 14 Pro Max में आपको एक नहीं, बल्कि दो पंचहोल देखने को मिल सकते हैं. ये आपके पर्सनल च्वाइस पर है कि ये कैसा लगेगा, लेकिन रेंडर को देखने से ये भद्दा लग रहा है. 

पिछले कई रिपोर्ट्स में भी ये दावा किया गया है कि iPhone 14 सीरीज में कंपनी फेस आईडी की जगह होल पंच डिस्प्ले यूज करेगी. ऐसे में ये रेंडर आ गया है और लोग इसे सच भी मानने लगे हैं. 

iPhone 14 Pro Max के फ्रंट लुक का ये रेंडर डिस्प्ले सप्लाई चेन कंस्लटेंट (DSCC) के सीईओ रॉस यंग ने शेयर की है. बताया जा रहा है कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max के डिस्प्ले में दो दो कटआउट दिए जाएंगे. 

Advertisement

iPhone से नॉच हटाने की कवायद कुछ सालों से चल रही है. इस बार उम्मीद थी की कंपनी नॉच हटाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि कंपनी ने नॉच थोड़ा छोटा जरूर कर दिया है. 

सवाल ये है कि अगर आईफोन के डिस्प्ले में दो कटआउट दिए जाएंगे तो ऐसे में फेस आईडी का क्या होगा? रिपोर्ट के मुताबिक फेस आईडी को डिस्प्ले के अंदर ही जगह दी जाएगी जो विजिबल नहीं होगा. 

बहरहाल, iPhone 14 सीरीज अभी थोड़ी दूर हैं. क्योंकि इन्हें सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. इससे पहले कंपनी मार्च में iPhone SE 3 2022 लॉन्च कर सकती है. इसके बारे में भी रिपोर्ट्स और लीक्स आने शुरू हो गए हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement