iPhone के इस अपडेट के बाद Android रह जाएगा काफी पीछे, जानें iOS 15.4 में क्या है खास

Apple iPhone यूजर्स के लिए नया iOS अपडेट आया है. इस अपडेट के बाद यूजर्स बिना Apple Watch के भी मास्क के साथ iPhone को अनलॉक कर सकते हैं. जानिए इस अपडेट में और क्या है खास.

Advertisement
iOS New Update iOS New Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • iPhone यूजर्स के लिए नया अपडेट
  • मास्क के साथ भी अनलॉक कर पाएंगे आईफोन

Apple ने iPhone के लिए नए iOS अपडेट को जारी कर दिया है. ये अपडेट ग्लोबली जारी किया जा रहा है. इसका मतलब भारतीय iPhone यूजर्स को भी ये अपडेट मिलेगा. इस अपडेट की खास बात है कि इससे बिना मास्क हटाए भी iPhone को अनलॉक किया जा सकता है. इसके लिए Apple Watch की जरूरत नहीं होगी. 

पहले मास्क के साथ Apple Watch की मदद से ही iPhone को अनलॉक किया जा सकता था. अब नए अपडेट के बाद आप मास्क लगाकर भी iPhone को अनलॉक कर सकते हैं. इसके अलावा इस अपडेट में नए इमोजी और AirTags के लिए सबसे जरूरी anti-stalking फीचर को जारी किया गया है. 

Advertisement

iPhone को अपडेट करना का प्रोसेस काफी सिंपल है. अगर आप iPhone अपडेट के लिए एलिजिबल है तो आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाना होगा. इसके बाद आपको Software अपडेट में जाना होगा. फिर आप नए सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए चेक करें. 

आपको iOS 15.4 डाउनलोड के लिए दिखाया जाएगा. इसे डाउनलोड करने के लिए आपके पास Wi-Fi कनेक्शन होना जरूरी है. इसका साइज लगभग 1.2GB का है. अपडेट डाउनलोड हो जाने के बाद आपका iPhone रिस्टार्ट हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- iPhone 12 हुआ बहुत सस्ता, 24,900 रुपये में खरीद सकते हैं आप, जानिए पूरी डील

इन iPhone मॉडल्स के लिए उपलब्ध है iOS 15.4

iPhone 13

iPhone 13 mini

iPhone 13 Pro

iPhone 13 Pro Max

iPhone 12

iPhone 12 mini

iPhone 12 Pro

iPhone 12 Pro Max

Advertisement

iPhone 11

iPhone 11 Pro

iPhone 11 Pro Max

iPhone Xs

iPhone Xs Max

iPhone Xr

iPhone X

iPhone 8

iPhone 8 Plus

iPhone 7

iPhone 7 Plus

iPhone 6s

iPhone 6s Plus

iPhone SE (1st generation)

iPhone SE (2nd generation)

iPod touch (7th generation)

iOS 15.4 के फीचर्स

जैसा की ऊपर ही बताया गया है नए iPhone सॉफ्टवेयर अपडेट से मास्क के साथ भी Face ID काम करता है. ये आपके आंख के पास के एरिया को पहचान कर फोन को अनलॉक करता है. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि Face ID कम सिक्योर हो सकता है. इसके अलावा नए इमोजी और AirTags के लिए anti-stalking फीचर के सपोर्ट को भी जारी किया गया है. iOS 15.4 के साथ कंपनी iPadOS 15.4 और macOS Monterey 12.3 को भी जारी कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement